Bihar Vidhan Parishad : तेजस्वी यादव के इफ्तार में खुलेआम हथियार ! जदयू के नीरज ने विधान परिषद में राजद को सबूत दिखाकर घेरा

Bihar Vidhan Parishad : लालू परिवार और राजद को अक्सर ही सबूत दिखाकर घेरने वाले जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बार फिर इफ्तार पार्टी में राजद के तेजस्वी यादव के सामने ही हथियार लहराने का खुलासा किया है.

Bihar Vidhan Parishad
Bihar Vidhan Parishad - फोटो : news4nation

Bihar Vidhan Parishad : बिहार विधान परिषद में मंगलवार को जदयू के नीरज कुमार ने दावा किया कि राजद के तेजस्वी यादव के इफ्तार पार्टी में खुलेआम हथियार लहराया गया. उन्होंने सदन में एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें पूर्णिया में आयोजित इफ्तार में एक शख्स हथियार जैसा कुछ लहरा रहा है. बाद में पुलिसवाले उसे छुपाते नजर आते हैं. 


वहीं सोशल मीडिया पर भी नीरज कुमार ने एक पोस्ट किया जिसमें वीडियो और तस्वीर के माध्यम से उन्होने हथियार लहराने की सच्चाई दिखाई.  उन्होंने कहा कि  22 मार्च 2025, बेलगाछी, बायसी, पूर्णिया में आयोजित इफ्तार दावत में तेजस्वी यादव ने शिरकत की लेकिन वहीं मंच पर कट्टा लहराता शख्स, राजद की जय-जयकार, और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उसे छुपाते नजर आए! उन्होंने कहा कि 'तेजस्वी जी, किसके कर्मों पर पर्दा डाल रहे हैं? बताइए कौन है अपराधी?  किसका साथी, किसका संरक्षण? कानून से बड़ा कोई नहीं! अपराधियों को बचाने की राजनीति कब तक ?' 

NIHER


हालाँकि विधान परिषद में नीरज के दावों पर राजद ने सुनील सिंह ने जोरदार आपत्ति जताई. इसे लेकर नीरज कुमार ने कहा कि पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. दोनों के बीच इसे लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई. सदन में नीरज कुमार ने तस्वीर दिखाकर पूर्णिया में तेजस्वी के इफ्तार में हथियार लहराने का पूरा मामला बताया. 

Nsmch


तेजस्वी का इफ्तार 

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों में कई जगहों पर इफ्तार पार्टी में शामिल हुए हैं. इसमें दरभंगा, पूर्णिया, पटना आदि शामिल है. पूर्णिया में 22 मार्च को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन था जिसमें राजद के साथ ही कई मुस्लिम संगठनों के नुमाइंदे शामिल हुए. वायरल वीडियो में इसी इफ्तार के दौरान एक शख्स हाथ में हथियार जैसा कुछ लहराता दिख रहा है. जब वह उसे एक गमछे पर रखता है तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी तेजी से आगे बढ़कर उसे ढंक देता है. इसी वीडियो को पेश करते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने राजद को आड़े हाथों लिया और तेजस्वी यादव के इफ्तार में हथियार लहराने का मामला उठाया. 


Editor's Picks