Pawan Singh controversy:अंजलि राघव की कमर छूने पर पवन सिंह पर भड़कीं ज्योति सिंह, अंजलि ने जताई नाराज़गी, कहा- ‘पोर्न स्टार बताया जा रहा’,पुलिस केस की धमकी

Pawan Singh controversy:पवन सिंह द्वारा अंजलि की कमर छूने पर मचे बवाल के बाद अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी मैदान में उतर आई हैं।....

Pawan Singh controversy
अंजलि राघव की कमर छूने पर पवन सिंह पर भड़कीं ज्योति सिंह- फोटो : social Media

Pawan Singh controversy: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और हरियाणवी सिंगर-एक्ट्रेस अंजलि राघव के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। लाइव शो के दौरान पवन सिंह द्वारा अंजलि की कमर छूने पर मचे बवाल के बाद अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी मैदान में उतर आई हैं। वहीं अंजलि राघव ने पवन सिंह की पीआर टीम पर गंदे खेल का आरोप लगाते हुए पुलिस केस की चेतावनी दे डाली है।

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने खुलकर कहा है कि उनके पति को स्टेज पर किसी लड़की की कमर छूने से पहले सोचना चाहिए था। “वो कहते हैं कि हम कलाकार हैं, ये सब नॉर्मल है। लेकिन वहां मौजूद लड़की के पिता और भाई के लिए यह कभी नॉर्मल नहीं हो सकता। उनके लिए तो वो उनकी बेटी और बहन ही है,” ज्योति ने तीखे लहजे में कहा।

इधर, अंजलि राघव का दर्द भी छलक पड़ा है। उन्होंने कहा कि साल 2015 में रिलीज हुए उनके लोकप्रिय गाने "सॉलिड बॉडी" की क्लिप काटकर अब सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स के साथ वायरल की जा रही है। ट्रोल्स उन्हें पोर्न स्टार तक कह रहे हैं। अंजलि का कहना है कि इस घिनौनी हरकत ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़कर रख दिया है। “अगर यह सब बंद नहीं हुआ तो मैं दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगी,” उन्होंने चेताया।

अंजलि ने इस पूरे विवाद के पीछे पवन सिंह की प्रचार टीम का हाथ बताया। उन्होंने कहा, “किसी ने मुझे पहले ही चेताया था कि उनकी पीआर टीम बहुत मजबूत है और वो आपको बदनाम करने की कोशिश करेगी। वही हो रहा है। अगर किसी ने मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की तो मैं चुप नहीं बैठूंगी। केस करूंगी, सबूत हैं मेरे पास। यह मेरी इज्जत का सवाल है और मैं पीछे नहीं हटने वाली।”

शुरुआत महज़ एक लाइव शो की घटना से हुई थी, जब स्टेज पर पवन सिंह ने अंजलि राघव की कमर को छू लिया। मामला बढ़ा तो पवन सिंह ने माफी मांग ली, लेकिन अब यह विवाद पर्सनल अटैक, सोशल मीडिया ट्रोलिंग और कानूनी कार्रवाई की धमकियों तक पहुंच चुका है।

मनोरंजन जगत के इस हाई-प्रोफाइल विवाद ने अब “पवन सिंह बनाम अंजलि राघव” का रूप ले लिया है, जिसमें पवन की पत्नी भी शामिल हो गई हैं। आने वाले दिनों में यह विवाद और गरमाने की पूरी संभावना है।