Bihar Terror Alert:आतंकी अलर्ट के बीच आसमान से गिरे रहस्यमयी गुब्बारे , इलाके में हड़कंप

Bihar Terror Alert:आसमान से एक चमकदार पैराशूट जैसी आकृति जमीन पर आ गिरी।रात के अंधेरे में लोगों ने इसे किसी रहस्यमयी वस्तु की तरह देखा और इलाके में दहशत फैल गई।...

Mysterious balloons
आतंकी अलर्ट के बीच आसमान से गिरे रहस्यमयी गुब्बारे- फोटो : reporter

Bihar Terror Alert: अचानक तब हड़कंप मच गया जब आसमान से एक चमकदार पैराशूट जैसी आकृति जमीन पर आ गिरी। घटना कोपा थाना क्षेत्र की है। रात के अंधेरे में लोगों ने इसे किसी रहस्यमयी वस्तु की तरह देखा और इलाके में दहशत फैल गई। आतंकियों के घुसपैठ को लेकर जारी हाई अलर्ट के बीच इस घटना ने पुलिस और आम लोगों को कुछ देर के लिए सकते में डाल दिया।सारण जिले में सोमवार की रात की घटना है।

पहले रहस्य, फिर खुला राज

ग्रामीणों ने घबराकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए उस वस्तु को कब्जे में लिया। शुरू में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं फैलने लगीं। किसी ने इसे पैराशूट कहा, तो किसी ने इसे खतरनाक उपकरण। हालांकि, जांच में मामला साफ हो गया।दरअसल, यह कोई पैराशूट या रहस्यमयी चीज नहीं, बल्कि हॉट एयर बैलून निकला। जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि इलाके में सिर्फ एक नहीं बल्कि दो बैलून गिरे थे। दूसरा बैलून पियानो गांव के नहर किनारे मिला। खास बात यह थी कि दोनों बैलून पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर छपी हुई थी।

प्रचार का गुब्बारा निकला

सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया कि यह बैलून महज़ राजनीतिक प्रचार-प्रसार का हिस्सा था। संभवतः तेज हवाओं या तकनीकी खराबी के कारण यह गुब्बारा उड़ते-उड़ते सारण जिले में आ गिरा। पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और चेताया है कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

आतंकी अलर्ट की पृष्ठभूमि

 28 अगस्त को खबर आई थी कि नेपाल के रास्ते तीन आतंकी बिहार में घुस आए हैं। इसके बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। हालांकि, अगले ही दिन बिहार पुलिस मुख्यालय ने खुलासा किया कि ये आतंकी नेपाल से सीधे मलेशिया निकल गए थे और बिहार में घुसपैठ की खबर अफवाह साबित हुई।

ग्रामीणों में मचा हड़कंप, फिर मिली राहत

अचानक आसमान से गिरे इन गुब्बारों को देख गांववालों में दहशत का माहौल बन गया था। लोग अंदेशा जता रहे थे कि कहीं यह आतंकी साजिश का हिस्सा तो नहीं। लेकिन जब राज खुला कि यह केवल प्रचार का गुब्बारा है, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।