Bihar CM Oath Ceremony: सुबह सुबह राबड़ी आवास के बाहर पसरा सन्नाटा, सीएम नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे तेजस्वी?

Bihar CM Oath Ceremony: एक ओर जहां शपथ ग्रहण समारोह को लेकर हलचल तेज है तो वहीं राबड़ी आवास के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। तेजस्वी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे या नहीं इसके लेकर चर्चा तेज है...

तेजस्वी यादव
गांधी मैदान जाएंगे तेजस्वी?- फोटो : social media

Bihar CM Oath Ceremony: बिहार की राजनीति आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है। नीतीश कुमार सुबह साढ़े 11 बजे पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रिकॉर्ड दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश ने पहली बार वर्ष 2000 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, हालांकि तब उनकी सरकार केवल सात दिन ही चली थी। 2005 में दोबारा सत्ता में आने के बाद से वह लगातार नौ बार शपथ ले चुके हैं और आज यह आंकड़ा 10 हो जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना में राजनीतिक हलचल तेज है। मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम समेत 13 अन्य नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं। जिससे यह आयोजन और भी भव्य हो जाएगा।

राबड़ी आवास में पसरा सन्नाटा

एक ओर जहां शपथ ग्रहण समारोह को लेकर हलचल तेज है तो वहीं दूसरी ओर राबड़ी आवास के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। राबड़ी आवास के बाहर कोई हलचल देखने को नहीं मिल रही है। राबड़ी आवास के बाहर मायूसी साफ झलक रही है। बता दें कि इस बार राजद को चुनाव में करारी हार मिली है। एक समय में बिहार की सबसे बड़ी पार्टी होने वाली राजद आज तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है। राजद मात्र 25 सीट पर सिमट के रह गई है। राजद अभी हार से उभरी भी नहीं थी कि पारिवारिक कलह भी मीडिया के सामने आ गई है। रोहिणी आचार्य ने ट्विट कर परिवार और पार्टी से नाता तोड़ लिया। उन्होंने तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप भी लगाए। 

नेता प्रतिपक्ष चुने गए तेजस्वी

हालांकि तमाम गतिविधियों के बीच राजद की विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या नेता प्रतिपक्ष के तौर पर तेजस्वी यादव सीएम नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। तेजस्वी यादव का आमंत्रण तो दिया गया है लेकिन राजद की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। तेजस्वी यादव हार के बाद से ही मौन धारण कर रखे हैं। आज कल तेजस्वी यादव ना ही ट्विट करते हैं और ना ही कोई बयान जारी कर रहे हैं। 

तेजस्वी को बुला रहे एनडीए के नेता 

वहीं एनडीए के नेताओं के द्वारा तेजस्वी यादव को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जा रहा है। एनडीए के तमाम दिग्गज नेता, कई राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री, सांसद बिहार पहुंचे रहे हैं। इसी बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर कहा कि, तेजस्वी अगर लोकतंत्र की सामान्य करते होंगे तो जरुर आएंगे। आना भी चाहिए और मुझे उम्मीद है कि तेजस्वी जरुर आएंगे। वहीं जदयू के नीरज कुमार ने लिखा कि, "तेजस्वी यादव  विधायक दल के नेता चुने जा चुके हैं। जनता ने नकार दिया, चुनाव हार गए, तो क्या हुआ? मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं। कलेजा मजबूत कीजिए, और गांधी मैदान के शपथ ग्रहण समारोह में जाइए। यही लोकतंत्र की गरिमा है"।