Bihar Police: अब मनचलों की खैर नहीं ! पटना में 20 जगहों पर सादी ड्रेस में तैनात रहेंगी महिला पुलिसकर्मियों, हेल्पलाइन नंबर भी जारी...

Bihar Police: अब स्कूलों कॉलेजों के बाहर मनचलों का रहना महंगा पड़ेगा। सादे लिबाज में महिला पुलिस अब आपके ख़ुश आमदीद करने के लिए तैनात रहेगी। छात्राओं की सूरक्षा के लिए बिहार पुलिस ने सख्त कदम उठाया है।

बिहार पुलिस
मनचलों की खैर नहीं- फोटो : AI Image

Bihar Police: बिहार पुलिस छात्रों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक्शन मोड में हैं। नए नवेले गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पदभार ग्रहण करते ही साफ शब्दों में चेतावनी दी थी कि अब उन रोमियों की खैर नहीं होगी जो माँ बहनों को परेशान करेंगे। गृह मंत्री के इस आदेश के तहत अब पटना में 20 जगहों पर सादी ड्रेस में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही महिलाएं के लिए बिहार पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। अब तक 1900 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।  

सादी ड्रेस में महिला पुलिस की तैनाती 

दरअसल, छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस ने स्कूल, कॉलेज और भीड़भाड़ वाले इलाकों के बाहर महिला फोर्स की तैनाती बढ़ा दी है। सादे लिबास में तैनात यह फोर्स छुट्टी के समय उन मनचलों पर नजर रख रही है, जो छात्राओं को परेशान करने या छेड़छाड़ की नीयत से गेट के आसपास मंडराते हैं। पुलिस इन मनचलों पर अब सख्त कार्रवाई करेगी। बता दें कि, महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए जुलाई में शुरू किए गए शक्ति सुरक्षा दल का असर अब साफ दिखने लगा है। अब तक 1900 से अधिक पीड़ितों ने संपर्क कर मदद की गुहार लगाई है, जिनमें कॉलेज छात्राएं, युवतियां और महिलाएं शामिल हैं।

दो टीमें लगातार शहर में गश्त पर

सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि शक्ति सुरक्षा दल तेजी से काम कर रहा है और शहर में दो टीमों को तैनात किया गया है। 65 युवतियों की काउंसलिंग कराई गई है। 45 महिलाओं को थाने तक पहुंचाकर कानूनी सहायता दिलाई गई। कई मामलों में तुरंत कार्रवाई कर पीड़ितों को राहत दी गई। एक मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक युवती ने शिकायत की थी कि उसके निजी फोटो और अश्लील रूप से बदले गए चित्र इंस्टाग्राम पर अपलोड किए जा रहे थे। केस को तुरंत टेकअप करते हुए फोर्स ने कार्रवाई की, जिससे आरोपी ने परेशान करना बंद कर दिया।

मदद चाहिए तो तुरंत संपर्क करें

महिला पुलिस ने कहा है कि ऐसी किसी भी परेशानी में छात्राएं और महिलाएं तुरंत फोन करें। शक्ति सुरक्षा दल के ये दो विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं 929659817- 9296580210। सूचना मिलते ही मौके पर तैनात महिला फोर्स तुरंत पहुंचने की व्यवस्था करेगी। पटना पुलिस का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्कूल–कॉलेज के बाहर ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।