PATNA - पटनासिटी के सोनार टोली में एक युवक ने पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच कर रही है।
मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के सोनार टोली की है। जहां आदित्य नामक युवक पिता अशोक कुमार सिंह ने घर के लगे पंखे में झूल आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी है। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक ने पंखे में झूल आत्महत्या कर लिया है।
परिजनों से पूछताछ करने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि युवक ने इस तरह का कदम क्यों उठाया। फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
REPORT - RAJNISH