Bihar Crime - दोस्त के हत्या का बदला लेने के लिए युवक ने खरीदा पिस्टल, घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब थाना बना नया पता

Bihar Crime -  दोस्त के हत्या का बदला लेने के  लिए युवक ने ख
पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार- फोटो : अनिल कुमार

Patna - दोस्त की हत्या हुई, तो युवक ने उसकी मौत का बदला लेने का फैसला  किया। जिसके लिए उसने पिस्तौल भी खरीद  ली। लेकिन इससे पहले वह अपने दोस्त की हत्या का बदला ले पाता, पुलिस ने उसे गिरफ्तार  कर लिया। अब युवक का नया  पता पुलिस स्टेशन बन गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

दरअसल, पटना सिटी sp पूर्वी परिचय कुमार ने पटना के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए कई मामलों का उद्भेदन किया है। जिसमें एक मामला अगमकुंआ थाने से भी जुड़ा   है। जहां बुधवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान एक पैदल जा रहे युवक को संदेह होने पर रोका गया जिसके पास से तलाशी में पिट्ठु बैग से एक पिस्टल और दो खाली मैगजीन बरामद किया गया है।

दोस्त का हत्या का बदला लेने के लिए खरादी पिस्तौल

पूछताछ में गिरफ्तार आदिय ने बताया कि वो बेगूसराय निवासी है और बीते दिनों उसके दोस्त पीयूष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बदलाव लेने के लिए गिरफ्तार आदित्य ने 36 हजार में एक पिस्टल दोस्त के हत्यारे को मारने के लिए खरीद कर जा रहा था।

पटना पूर्वी एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आदित्य बेगूसराय का रहने वाला है। हालांकि घटना को अंजाम देने की मंशा से पहले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लाखों  के गांजे  के साथ दो गिरफ्तार

वहीं दूसरा मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पीटीआई कॉलोनी से ओम प्रकाश चौधरी के घर से दो अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है। मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान डेढ़ लाख का गांजा, 13 500 कैश के साथ दो तस्कर अमर नाथ गुप्ता और भृगु कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वही एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। पूछताछ में खुलासा किया कि हाजीपुर का सप्लायर से गांजा की खरीदारी किया करता था।

पटना से अनिल की रिपोर्ट