Bihar Free Electricity: 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का असर, 4 लाख उपभोक्ताओं को मिला ज़ीरो बिल,मुख्यमंत्री 12 अगस्त को बिजली उपभोक्ताओं से करेंगे सीधा संवाद

Bihar Free Electricity: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे। इस योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है, जिससे लाखों लोगों को आर्थिक राहत मिल रही है।...

Bihar Free Electricity CM Nitish
मुख्यमंत्री 12 अगस्त को बिजली उपभोक्ताओं से करेंगे संवाद- फोटो : social Media

Bihar Free Electricity:बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए 12 अगस्त एक अहम तारीख बनने जा रही है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे। इस योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है, जिससे लाखों लोगों को आर्थिक राहत मिल रही है।

मुख्यमंत्री का वीडियो संदेश चिह्नित इलाक़ों में बड़े एलईडी स्क्रीन और प्रोजेक्टर के ज़रिये प्रसारित किया जाएगा। नेटवर्क, स्क्रीनिंग प्वाइंट और प्रसारण की तकनीकी व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए विशेष टीम तैनात की गई है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, बिलिंग सिस्टम और इससे होने वाली बचत पर विस्तार से जानकारी देंगे। साथ ही, वे उपभोक्ताओं को समय पर बिल चुकाने, बिजली का सही उपयोग करने, चोरी से बचने और ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर भी जागरूक करेंगे।

बिजली कंपनियों के आँकड़ों के मुताबिक, सारण जिले में कुल 5,84,420 उपभोक्ता हैं, जिनमें लगभग 4 लाख की मासिक खपत 125 यूनिट से कम है। ऐसे उपभोक्ता अब “शून्य बिल” का लाभ उठा रहे हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर वालों को तो रिचार्ज कराने की भी ज़रूरत नहीं पड़ रही, क्योंकि मुफ्त यूनिट पहले से ही क्रेडिट हो जाती हैं। औसतन एक उपभोक्ता को हर महीने 688 रुपये की बचत हो रही है, जबकि कई परिवारों की जेब में पाँच से सात सौ रुपये तक का अतिरिक्त फायदा पहुँच रहा है। ग्रामीण उपभोक्ता भी तीन सौ रुपये से अधिक की बचत कर रहे हैं।

कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला स्तर से लेकर पंचायत तक तैयारी शुरू हो गई है। छपरा सहित पूरे सारण में 109 स्थानों पर उपभोक्ताओं को लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा। बैठक में जिला पदाधिकारी अमर समीर ने सभी बीडीओ और बिजली विभाग के अभियंताओं को समन्वय कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए।

125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का असर सीधा उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है। इस राहत ने खासकर कम आय वाले परिवारों के बजट में बड़ी मदद दी है। मुख्यमंत्री के इस संवाद से सरकार न केवल योजना के लाभों को दोहराएगी, बल्कि उपभोक्ताओं को जिम्मेदार ऊर्जा उपभोग की दिशा में भी प्रेरित करेगी।