Atal Bihari Vajpayee: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेजी के 100वीं जयंती पर राष्ट्र उन्हें याद कर रहा है। इस दिन को अटल बिहारी वाजपेयी की याद में सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है। एनडीए के शीर्ष नेता वाजपेयी की विरासत का सम्मान करने के लिए सदैव अटल स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी प्रमुख जे पी नड्डा और गठबंधन सहयोगियों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की शताब्दी जयंती के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वे खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। केन बेतवा परियोजना का शिलान्यास अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। इसके साथ ही, वे 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला रखेंगे, जो स्थानीय स्तर पर सुशासन के लिए ग्राम पंचायतों के कार्यों और जिम्मेदारियों के प्रभावी संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।