70th BPSC : 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा ने नॉर्मलाइजेशन लागू होने का कथित दावा करते हुए छात्रों द्वारा शुक्रवार को प्रदर्शन किया जायेगा. हालाँकि बीपीएससी ने एक दिन पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं करेगा. बावजूद इसके पटना में बीपीएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने के लिए बड़ी तादाद में अभ्यर्थी जुट सकते हैं. ऐसे में बीपीएससी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
दरअसल, 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग के लिए 13 दिसंबर को राज्य के 925 सेंटर्स पर एग्जाम होगा. इसमें 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. एक वर्ग द्वारा दावा किया जा रहा है कि इस बार बीपीएससी ने परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने की योजना बनाई है. इससे अभ्यर्थियों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर उन्होंने रोष जताया है और अब सड़क पर उतरकर विरोध करने की तैयारी है. लेकिन बीपीएससी ने नॉर्मलाइजेशन लागू होने के दावे को सिरे से नकारा है.
अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन की सम्भावना को देखते हुए बीपीएससी ऑफिस के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं बीपीएससी ने पहले ही अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें. साथ ही प्रदर्शन नहीं करने की अपील की गई है. अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की अफवाह से दूर रहने और अपनी परीक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने कहा गया है. वहीं कई संगठनों द्वारा लगातार अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे बीपीएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के लिए जुटे. तमाम किस्म की उहापोह वाली स्थिति को देखते हुए पुलिस ने ऐसे उपद्रवियों और हंगामा करने वालों से सख्ती से निपटने की तयारी की है. बीपीएससी ऑफिस के सामने और आसपास की सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस तैनाती की गई है.
तेजस्वी ने भी उठाया था सवाल
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी 70वीं BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन पद्धति पर सवाल उठाया था. तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, '𝟕𝟎वीं 𝐁𝐏𝐒𝐂 परीक्षा में नॉर्मलाईज़ेशन की आंकलन पद्धति पर आयोग अपना मंतव्य स्पष्ट करें. छात्र विरोधी 𝐍𝐃𝐀 सरकार से हमारी मांग है कि परीक्षा एक दिन, एक शिफ्ट, एक पेपर, एक पैटर्न में बिना पेपर लीक हो. आयोग को अभ्यर्थियों की इस समस्या एवं माँग का संज्ञान अवश्य लेना चाहिए कि फॉर्म भरने की आखिरी तिथि से 𝟐-𝟑 पूर्व में सर्वर के ठीक से कार्य नहीं करने के कारण लाखों विद्यार्थी फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे. #bpsc70th #RJD #TejashwiYadav #BPSC_70th.
नॉर्मलाइज़ेशन क्या है
नॉर्मलाइज़ेशन एक प्रक्रिया है, जिसके ज़रिए किसी परीक्षा में मिले अंकों को सामान्य किया जाता है. यह प्रक्रिया, तब अपनाई जाती है, जब एक से ज़्यादा पालियों में परीक्षा आयोजित की जाती है. नॉर्मलाइज़ेशन की मदद से, परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स का प्रतिशत स्कोर निकाला जाता है.