Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता होंगे. उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और वही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को यह घोषणा की.
एनडीए गठबंधन के बिहार के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रमुख नेताओं की जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के निवास स्थान पर हुई बैठक के बाद उन्होंने यह घोषणा की. वहीं उमेश कुशवाहा ने भी कहा कि '2025 फिर से नीतीश' को साकार करने के लिए रणनीति तय की गई. इसे लेकर बैठक में एनडीए के सभी पांचों दलों के घटक दलों प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि 15 जनवरी से सभी जिलों में एनडीए के घटक दलों का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में इसके लिए रणनीति तय की गई. 15 जनवरी से होने वाले सम्मेलन में पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पांचो दल के कार्यकर्ता शामिल होंगे. उसे किस प्रकार क्रियान्वित करना है उसकी विस्तृत रूपरेखा तय करने पर चर्चा की गई. उन्होंने तमाम किस्म की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा. नीतीश कुमार ही हमारे चेहरा रहेंगे. एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा.
नीतीश के नेतृत्व पर किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में भी बिहार आगे बढ़ेगा. नीतीश के नेतृत्व में ही बिहार में चुनाव होगा.