Bihar Band : 12 जनवरी को 'बिहार बंद', पप्पू यादव ने BPSC मुद्दे पर राज्यपाल से की मुलाकात, तेजस्वी यादव से बड़ी अपील

बिहार के लोगों को 12 जनवरी को बंद का सामना करना पड़ सकता है. बीपीएससी विवाद के मुद्दे पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार के राज्यपाल से मुलाकात के बाद मंगलवार को इसे लेकर बड़ी घोषणा की. साथ ही तेजस्वी यादव से खास अपील की.

Bihar Band
Bihar Band - फोटो : news4nation

Bihar Band : पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार सुबह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. राजभवन जाकर उन्होंने 70वीं बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितता को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. 


राज्यपाल से मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का किया जाएगा. उन्होंने बिहार बंद के अपने आह्वान में राज्य के सभी राजनितिक दलों से समर्थन करने की अपील की. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से उन्होंने विशेष अपील की कि वे बीपीएससी मामले में सड़क पर उतरकर बिहार बंद का समर्थन करें और छात्रों को न्याय दिलाने की आवाज बनें. 

NIHER


पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें भरोसा दिया है कि बीपीएससी के मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पूरे मामले में उन्होंने राज्यपाल को वस्तुस्थिति से अगवत कराया. छात्रों की चिंताओं और परीक्षा की अनियमितता के बारे में बताया. राज्यपाल ने मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. 

Nsmch


तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चलेंगे

पप्पू यादव ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का नेतृत्व तेजस्वी यादव करते हैं तो वे उन्हें साथ चलने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की छात्र परेशान हैं. बीपीएससी में धांधलियों की शिकायत पहले भी आई है. कई मामलों में पोलिस ने कार्रवाई की है. अब 70 वीं बीपीएससी का पूरा मामला अनियमितता से भरा है. इसके लिए वे तेजस्वी यादव से अपील कर रहे हैं कि वे इसका नेतृत्व करें.