Bihar by election result: बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव का मतगणना जारी है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। बिहार के उपचुनाव रिजल्ट की बात करें तो बीजेपी 4-0 से आगे चल रही है। इमामगंज और तरारी में तो बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली हैं। वहीं बेलागंज में भी जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत गई हैं। केवल अधिकारिक घोषणा होना बाकी है। रामगढ़ में भी बीजेपी बढ़त बनाई हुई है। बता दें कि, बिहार के चार तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुआ था। वहीं आज यानी 23 नवंबर को मतगणना जारी है।
बीजेपी बिहार के चारों विधानसभा सीट पर लीड कर रही है। इमामगंज से हम संरक्षण जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी जीत गई हैं।दीपा मांझी करीब 73 सौ मतों से जीत हासिल की है। तो वहीं तरारी से भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने जीत दर्ज कर ली है। तरारी में करीब 10 हजार वोट से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल कर ली है। वहीं बेलागंज में जदयू का जादू चला है। जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ने जीत दर्ज कर लिया है। वो करीब 18 हजार वोट से जीत गई हैं।
बता दें कि जदयू की मनोरमा देवी ने राजद के 34 साल के किले को ध्वस्त कर दिया है। राजद 34 साल से बेलागंज की सीट पर जीत दर्ज कर रही थी। अब बेलागंज में जदयू की मनोरमा देवी ने जीत दर्ज की हैं। वहीं रामगढ़ की बात करें तो रामगढ़ में भी बीजेपी प्रत्याशी बढ़त की ओर हैं।