Bihar by election result: बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव का मतगणना जारी है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। बिहार के उपचुनाव के पहले रुझान की बात करें तो एनडीए और महागठबंधन एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। बता दें कि, बिहार के चार तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुआ। वहीं आज यानी 23 नवंबर को मतगणना जारी है।
बीजेपी बिहार के चारों विधानसभा सीट पर लीड कर रही है। इमामगंज से हम संरक्षण जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी जीत गई हैं।दीपा मांझी करीब 7300 मतों से जीत हासिल की है। तो वहीं तरारी से भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने जीत दर्ज कर ली है। तरारी में करीब 10 हजार वोट से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल कर ली है। वहीं बेलागंज में जदयू का जादू चला है। जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत लगभग तय है। वहीं रामगढ़ की बात करें तो रामगढ़ में भी बीजेपी प्रत्याशी बढ़त की ओर हैं।