PATNA - बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के ले वोटिंग खत्म हो गई है। इस दौरान कुल 52.83 फीसदी वोटिंग हुई है। इनमें सबसे ज्यादा वोटिंग रामगढ़ में हुई है, वहीं सबसे कम वोटिंग तरारी विधानसभा में हुई।
शाम छह बजे तक हुई वोटिंग में रामगढ़ में 58.68 परसेंट वोटिंग हुई, जबकि तरारी में 50.10 परसेंट लोगों ने वोटिंग की। राजद की प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी बेलागंज में स्थिति तरारी से थोड़ी बेहतर रही। यहां 52.10 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी वाली इमामगंज में 51.68 परसेंट वोटिंग हुई। इस दौरान चारों विधानसभा सीटों पर 1202063 लोगों ने वोटिंग की। हालांकि कुछ बूथों पर इसके बाद भी वोटिंग जारी रही।
वोटिंग में महिलाएं पुरुषों से रही पीछे
पिछले कुछ चुनावों में बिहार में महिलाओं द्वारा खूब वोटिंग की जाती थी। लेकिन चारों सीटों पर हुए उप चुनाव में महिला वोटरों की संख्या पुरूषों की तुलना में कम रही।