बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Bypoll : पिता की हुई थी AK 47 से भूनकर हत्या अब बेटे ने खोला चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा ... बाहुबली बृजनाथी सिंह के पुत्र लेंगे 'सियासी बदला'

Bihar Bypoll : राकेश रौशन उत्तर बिहार की राजनीति में बड़े नाम रहे बाहुबली छवि वाले दिवंगत बृजनाथी सिंह के बेटे हैं. राजपूत जाति से आने वाले बृजनाथी सिंह की वर्ष 2016 में एके-47 भूनकर हत्या हुई थी.

Rakesh Roshan
Rakesh RoshanBrijnath Singh- फोटो : Social Media

Bihar Bypoll : बृजनाथी सिंह की हुई थी AK 47 से भूनकर हत्या अब बेटे राकेश रौशन ने खोला चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा, तिरहुत विधान परिषद क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव 

Bihar News : पिता की एके 47 से भूनकर हत्या हुई थी. कारण सियासी प्रतिद्वंद्विता थी. अब बेटे ने भी सियासी सफर को आगे बढ़ाने के लिए बिहार के सबसे बड़े सियासतदानों में एक चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एनडीए में  तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव को लेकर चल रहे रार के बीच लोजपा(रा.) के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रौशन ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. यह चिराग पासवान के लिए बड़ा झटका है क्योंकि राकेश लोजपा(रा.) के प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही आईटी सेल के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे. राकेश ने अपना इस्तीफा भी इस कारण से दिया है कि क्योंकि उन्हें तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव लड़ना है. 


राकेश रौशन ने पिछले दिनों चुनाव लड़ने के संकेत दिए तो चिराग पासवान की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया. फिर क्या था राकेश ने नोटिस का जवाब देने के बदले अपना इस्तीफा ही सौप दिया. इतना ही नहीं राकेश ने इस्तीफा जारी करते हुए जो पत्र जारी किया है उसमें चिराग को नसीहत भी दी है. उन्होंने चिराग के बार बार राजनैतिक गठजोड़ करने पर कहा है कि बार-बार गठबंधन की राजनीति के कारण पार्टी के हजारों समर्पित कार्यकर्ताओं का राजनीतिक भविष्य प्रभावित हुआ है व ख़त्म हुआ जो पार्टी के दीर्घकालिक स्वास्थ्य और विकास के लिए उचित नहीं है.


जदयू की बढ़ेगी टेंशन :

गौरतलब है कि तिरहुत विधान परिषद क्षेत्र से जदयू के देवेशचंद्र ठाकुर एमएलसी थे . हालाँकि उनके सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से सांसद बन जाने के कारण तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव हो रहा है. जदयू ने अपनी इस सीट पर अभिषेक झा को उम्मीदवार बनाया है. अभिषेक झा और जदयू के कई अन्य नेता पिछले कुछ समय से लगातार इस इलाके में चुनाव प्रचार में लगे हैं. हालाँकि राकेश रौशन ने भी यहाँ से चुनाव में उतरने की बात कर अभिषेक के टेंशन बढ़ा दी थी. 


पिता की हुई थी हत्या :

राकेश रौशन उत्तर बिहार की राजनीति में बड़े नाम रहे बाहुबली छवि वाले दिवंगत बृजनाथी सिंह के बेटे हैं. राजपूत जाति से आने वाले बृजनाथी सिंह की वर्ष 2016 में  एके-47 भूनकर हत्या हुई थी. पुलिस ने अपनी जाँच में पाया था कि  प्रमुख के चुनाव को लेकर उनकी हत्या की गई थी. बृजनाथी सिंह की हत्या में नामजद आरोपी सुनील राय के भाई सुबोध राय की पत्नी और बृजनाथी के भाई अमरनाथी की पत्नी दावेदार होती. बृजनाथी के वर्चस्व से सुबोध की पत्नी के जीतने की उम्मीद काफी कम थी. कहा गया कि इसलिए उसने भाई के साथ मिलकर बृजनाथी की हत्या करने की साजिश रची.  इसी में फरवरी 2016 उनकी हत्या हुई थी.  


तेजस्वी के खिलाफ लड़ा चुनाव :

राकेश रौशन को वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था. राघोपुर में लालू यादव के पुत्र राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ राकेश को 25 हजार वोट आए थे. ऐसे में राकेश रौशन के लोकप्रिय चेहरे के रूप में अपने को पेश कर चुके हैं. अब इसी को भुनाने के लिए वे तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव में किस्मत आजमाएंगे. 


Editor's Picks