बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Bypoll : जदयू के अभिषेक झा ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से किया नामांकन, ‘आशीर्वाद सभा’में जुटे एनडीए के दिग्गज

मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में नामांकन के दौरान ‘आशीर्वाद सभा’ एनडीए ने जोरदार ताकत दिखाई. पिछले सप्ताह ही जदयू के वरीय नेता ललन सर्राफ व संजय गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्ताक्षर वाला सिंबल (समर्थन पत्र) दिया था. अभिषेक झा

bihar
Tirhut Graduate Constituency- फोटो : news4nation

Bihar Bypoll :  जदयू के अभिषेक झा ने मंगलवार को तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए नामांकन किया. अभिषेक झा के नामांकन को लेकर एनडीए के कई नेता एकजुटता दिखाने पहुंचे. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी, सुनील कुमार, रत्नेश सदा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे.   पिछली बार इस सीट से देवेश चंद्र ठाकुर जीते थे. उनके सांसद बनने के चलते इस सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है. 


मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में नामांकन के दौरान ‘आशीर्वाद सभा’ एनडीए ने जोरदार ताकत दिखाई. पिछले सप्ताह ही जदयू के वरीय नेता ललन सर्राफ व संजय गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्ताक्षर वाला सिंबल (समर्थन पत्र) दिया था. अभिषेक झा जेडीयू के तेज-तर्रार प्रवक्ता रहे हैं. वह हर मंच पर अपनी पार्टी का पक्ष पूरी जोरदारी से रखते हैं. पार्टी को लेकर वह हमेशा से मुखर होकर अपनी बात रखते रहे हैं. 


अभिषेक झा बिहार में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं.  NIT से सिविल इंजिनियरिंग करने के बाद वे शिक्षा क्षेत्र के अतिरिक्त राजनीती में सक्रिय हुए. . उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा को छोड़कर जेडीयू ज्वाइन की थी. जेडीयू में उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां दी जा चुकी हैं. अभी उन्हें पार्टी में प्रवक्ता पद की अभी जिम्मेवारी मिली है.  अब पार्टी ने अभिषेक झा को तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है.


विधान परिषद में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया 14 दिसंबर तक हो जानी है. दरअसल, नियमानुसार पद रिक्त होने के 6 महीने के अंदर तक निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है और यह अवधि 14 दिसंबर को पूरी हो रही है. हालाँकि निर्वाचन आयोग ने पहले ही चुनाव की घोषणा कर दी है और अब अभिषेक झा ने नामांकन भी कर दिया है.

Editor's Picks