बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR BYPOLL : बेलागंज में सीएम नीतीश पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, कहा 5 लाख लोगों को नौकरी हमने दिया... बिल चचा फाड़ रहे हैं

BIHAR BYPOLL : बेलागंज में उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा की नालंदा और नागपुरवाले झूठ के सौदागर हैं...पढ़िए आगे

नीतीश पर हमला
नौकरी दी हमने..बिल फाड़ रहे चचा- फोटो : PRABHAT KUMAR MISHRA

GAYA : नालंदा वाले और नागपुर वाले झूठ के सौदागर हैं। कहते कुछ हैं करते कुछ हैं। पांच लाख लोगों को नौकरी हमने दिया और बिल हमारे चचा फाड़ रहे हैं। नालंदा वाला और नागपुर हम लोगों को लड़ाएगा और हम लोग आपस में लड़ेंगे। ये कभी नहीं हो सकता। नालंदा वाला को भी जवाब देना है और नागपुर वाला को भी जवाब देना है। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेलागंज के पड़ाव मैदान में आयोजित महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा। 

शुक्रवार को बेलागंज के पड़ाव मैदान में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईंपी प्रमुख मुकेश सहनी, राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्धकी आदि नेताओं ने संबोधित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर 2025 का चुनाव जीतना है तो 2024 के उपचुनाव को जितना होगा। 

उन्होंने कहा लालू के शरीर में जितना खून था सब भाजपा और सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने में लगा दिया। तेजस्वी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग हीं हमारी शक्ति हैं। आपके द्वारा दिए गए ताकत से हीं भाजपा और नरेंद्र मोदी को लालू और तेजस्वी ललकारता आया है। 

वहीं वीआईंपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बेलागंज की जनता पिछले पैंतीस साल से डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के रूप में राजद को स्वीकारते आयी है। यह चुनाव यहां के मतदाताओं के लिए चुनाव नहीं परीक्षा है। जिसे हर हाल में पास करना है। उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रम फैला रहे हैं उनकी बातों में नहीं आएं। यहां अपनों से अपने को दूर करने की साजिश रची जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष मो निजामुद्दीन और संचालन राजद नेता जुगनू यादव ने किया।

गया से प्रभात कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Editor's Picks