Bihar Cabinet : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 55 एजेंडों पर मुहर लगी. इसमें 21 स्वीकृत एजेंडे ऐसे रहे जिसे सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित किए गए. सीएम नीतीश ने 23 दिसम्बर से प्रगति यात्रा की शुरुआत की थी और विभिन्न जिलों का दौरा करते हुए कई योजनाओं की घोषणा की है.
बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृत योजनाओं में प्रगति यात्रा के दौरान 2 हजार 960 करोड रुपए की घोषित योजनाओं को स्वीकृति दी गई है.
नीतीश कैबिनेट ने मोतिहारी में अल्पसंख्यक विद्यालय बनाए जाने की योजना पर मोहर लगाई है. कैबिनेट में सिवान में अल्पसंख्यक विद्यालय के भवन निर्माण पर भी स्वीकृति दी. पटना में दीघा क्षेत्र के जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना पर मोहर लगा दी है.
हवाई सेवाओं का विस्तार
बिहार में हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर रक्सौल हवाई अड्डे की विकास के लिए 207 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है. वहीं दरभंगा हवाई जहाज को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने को लेकर 244 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है जिसे भूमि अधिग्रहण पर खर्च किया जाएगा.
गन्ना किसानों को बड़ा लाभ
वहीं, कला संस्कृति विभाग के अंतर्गत 38 पदों के सृजन पर मंजूरी दी गई. राजस्व भूमि सुधार विभाग के कई एजेंडा पर मुहर लगी है. किसानों को बड़ी राहत देते हुए ईख के खरीद मूल्य में ₹10 प्रति क्विंटल के दर से बढ़ोतरी की गई है. अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनाए जाने को पांच जिलों में मंजूरी दी गई है. अधिकारियों के लिए 60 ऑफीसर्स फ्लैट बनाए जाने को मंजूरी दी गई है जिस पर 246 करोड रुपए खर्च आएंगे
बिहार पुलिस के सिपाही हवलदार सहायक एवं निरीक्षक के तरह अग्निशमन सेवा के कर्मियों को भी उत्क्रमित वेतनमान का लाभ दे दिया गया है.