बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : डिनर डिप्लोमेसी पर मिलेंगे बिहार एनडीए के नेता, अमित शाह संग जदयू, लोजपा, हम बनाएंगे बड़ी रणनीति

बिहार में वर्ष 2025 में विधानसभा के चुनाव हैं. चुनाव को लेकर अभी से एनडीए की तैयारी शुरू हो गई है. बिहार के सियासी हालातों पर चर्चा को लेकर दिल्ली में डिनर डिप्लोमेसी होगी. दिल्ली में आज बिहार एनडीए नेताओं का डिनर डिप्लोमेसी पर मिलन होगा.

Bihar NDA dinner diplomacy
Bihar NDA dinner diplomacy- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार के सियासी हालातों पर चर्चा को लेकर दिल्ली में डिनर डिप्लोमेसी होगी. दिल्ली में आज बिहार एनडीए नेताओं का डिनर डिप्लोमेसी पर मिलन होगा. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा के घर पर बिहार के एनडीए के नेताओं का डिनर है. 


डिनर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. वहीं भाजपा, जदयू, लोजपा, हम के भी शीर्ष नेता इस डिनर डिप्लोमेसी में शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार डिनर आगामी वर्ष में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर है. इस लिहाज से भी आज का डिनर महत्वपूर्ण है.


दिल्ली में संजय झा के सरकारी आवास पर गृह मंत्री अमित शाह, जदयू के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, भाजपा के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सभी लोकसभा के सांसद, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा  मौजूद रहेंगे. 


बिहार में वर्ष 2025 में विधानसभा के चुनाव हैं. चुनाव को लेकर अभी से एनडीए की तैयारी शुरू हो गई है. एनडीए करीब एक साल तक तमाम विधानसभा क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान सहित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जनता को अवगत कराने की विशेष रणनीति पर काम करेगी. इस लिहाज से बिहार एनडीए नेताओं की यह डिनर डिप्लोमेसी बेहद अहम मानी जा रही है. 

Editor's Picks