Patna - जहां एक ओर जदयू सांसद लवली आनंद के पति और पूर्व सांसद आनंद मोहन और शिवहर विधायक चेतन आनंद लगातार लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमों चिराग पासवान को लेकर हमलावर है। चेतन आनंद ने तो चिराग पासवान को लेकर कहा था के अगर एनडीए में है तो मर्द की तरह रहिए। गठबंधन में पिक एंड चूज की पॉलिसी नहीं चलेगी।
वहीं चिराग ने अगले चुनाव को लेकर नसीहत दी थी कि उन्हे इस तरह से नहीं बोलना चाहिए। इस पर चेतन ने कहा कि हम जिंदा कौम के नेता है। हम गीदड़ भभकी से नहीं डरते है। इन दोनों नेताओं के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोजपा रामविलास के स्थापना दिवस पर लोजपा रामविलास के पार्टी कार्यालय पहुंच गए । नीतीश के लोजपा कार्यालय पहुंचने के बाद सूबे की राजनीति में इस बात की चर्चा हो रही है की एनडीए के सभी दल एकजुट दिखाने की कोशिश कर रही है।
विधानसभा उपचुनाव के समय चिराग पासवान द्वारा प्रचार प्रसार के लिए इमामगंज नहीं जाने के को लेकर आनंद मोहन ने चिराग पासवान को सियासी तौर जमकर निशाना साधा था । आनंद मोहन ने कहा था कि चिराग खुद को पासवान समाज का नेता बताते हैं। लेकिन इमामगंज सीट पर जनसुराज पार्टी के पासवान उम्मीदवार को 37 हजार वोट कैसे मिले? आनंद मोहन ने सवाल किया कि जब चिराग पासवान एनडीए में थे, तब वे इमामगंज क्यों नहीं गए? उन्होंने मांग किया कि चिराग पासवान को इसका जवाब देना चाहिए।
रिपोर्ट- रितिक कुमार