Bihar News: किशनगंज सांसद जावेद आजाद को मिली जान से मारने की धमकी, विश्व हिंदू परिषद के नाम से वायरल हो रहा पोस्ट

Bihar News: किशनगंज सांसद जावेद आजाद को मिली जान से मारने की

Bihar News:  किशनगंज सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर जान से मारने की धमकी दिया गया है। यहीं नहीं  Hindu Rashtra नामक यूजर के द्वारा ट्वीट करते हुए लिखा गया गया कि " मोहम्मद जावेद तू अल कायदा का आतंकी हैं तुम्हारे जैसे आतंकियों के लिए गिरिराज भईया ठीक बोलते हैं इस देश में जितने भी दाढ़ी टोपी और हिजाब वाला मदरसा छाप आतंकी है उनके लिए इस देश में कोई जगह नहीं है एक-एक को ठिकाना लगाया जाएगा काम शुरू है तुम्हारा भी नंबर आएगा"। 

NIHER

समर्थकों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग 

सोशल मीडिया पर इस तरह के ट्वीट से सांसद जावेद आजाद के समर्थक नाराज और गुस्साए हुए है और सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी कर रहे हैं। वहीं धमकी के नीचे विश्व हिन्दु परिषद का नाम भी लिखा है। इस पोस्ट के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज है। 

Nsmch

सांसद ने जारी किया प्रेस रिलीज

सांसद जावेद आजाद ने इस पोस्ट के बाद एक एक प्रेस रिलीज जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ट्वीट में उन पर आतंकवादी होने झूठा आरोप लगाया गया है। साथ ही उनकी धार्मिक पहचान को निशाना बनाया जा रहा है। इस ट्वीट के बाद सांसद डॉ. जावेद ने अपनी जान को खतरा बताया है। उनका कहना है कि इस पोस्ट के जरिए सांप्रदायिक अशांति भड़काने की कोशिश की जा रही है।

दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

इसे लेकर किशनगंज सांसद ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पोस्ट की गहन जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है।