Patna Crime News : पटना में जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक महिला को लगी गोली,अन्य कई लोग घायल

Patna Crime News : पटना में एक बार फिर जमीनी विवाद में गोलियां चली है. पटना के बिहटा में गोलियां चलने से एक महिला को गोली लगी जबकि कुछ अन्य के घायल होने की खबर है.

Firing in Bihta Patna
Firing in Bihta Patna - फोटो : news4nation

Patna Crime News : पटना के बिहटा इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।जहां इस घटना में एक महिला को गोली भी लगी है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के डुमरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर देर रात्रि  बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।जिससे इलाके में दहशत फैल गई। 


घटना में एक महिला को गोली लगी है जबकि इस घटना में एक अन्य महिला और अन्य दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान स्व. राम रत्न राम की पत्नी आशा देवी, उनकी बहू अनिता देवी (35 वर्ष), बेटे चंदन कुमार और दूसरे पक्ष के संजीव उर्फ टॉनी (50 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी को आनन-फानन में बिहटा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

NIHER


घटना की सूचना मिलते ही बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस को घटनास्थल से एक बुलेट और मोबाइल बरामद हुआ है। घायल चंदन कुमार के अनुसार, जमालपुर के बिल्ली गोप, गोलू कुमार, राहुल कुमार समेत करीब 20 अपराधियों ने उनके घर पर हमला कर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस फायरिंग में चार लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Nsmch


इधर घायल महिला आशा देवी ने बताया कि उसके नाती और उसके साथियों के द्वारा ही गोली चलाई गई है आए दिन जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी मारपीट करता था कल रात्रि को अपने साथियों के साथ घर पर आया और कम से कम कर से पांच राउंड फायरिंग की और मारपीट भीकिया।


इधर घटना को लेकर डीएसपी 2 पंकज मिश्रा ने बताया कि बिहटा के डुमरी गांव में देर रात को सूचना मिली कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट गोलीबारी हुई है जिसमें एक महिला को गोली लगी है इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है और अन्य घायलों को इलाज कराया गया है जादू पता चला कि घायल महिला आशा देवी को गोली मारने वाला उसका नाती ही है पिछले कई महीनो से जमीन का विवाद चल रहा था।

सुमित की रिपोर्ट