Bihar News: बिहार में अब सड़कों का निर्माण आम लोगों से पूछ कर की जाएगी। आम लोग सड़कों के निर्माण को लेकर अपना सुझाव पथ निर्माण विभाग को देंगे। जनता के सुझाव के अनुरुप विभाग सड़कों का चौड़ीकरण और उसका गुणवत्ता के साथ निर्माण करेंगे। इसके लिए जल्द ही विभाग की और से व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा। इस नबंर के जरिए सभी लोग अपनी राय सरकार तक पहुंचा सकेंगे।
अपनी पसंद की करा सकेंगे सड़क निर्माण
दरअसल, बिहार सरकार ने राज्य में सड़कों के निर्माण और रखरखाव में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक नया कदम उठाया है। अब राज्य के लोग अपनी पसंद के अनुसार सड़कों का निर्माण करवा सकेंगे। उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने समीक्षा बैठक के दौरान यह फैसला लिया था। साथ ही उन्होंने बिहार के सड़कों की मौजूदा स्थिति पर नाराजगी भी जाहिर की थी।
क्या है नया नियम?
नए नियम के अनुसार राज्य सरकार आम लोगों से मिले सुझावों के आधार पर सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण करेगी। पथ निर्माण विभाग जल्द ही एक मोबाइल नंबर जारी करेगा जिस पर लोग अपने सुझाव दे सकेंगे। विभाग ने सभी सड़कों पर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है जिस पर लोग अपने सुझाव दे सकेंगे। पथ निर्माण विभाग की वेबसाइट पर एक पोर्टल भी बनाया गया है जहां लोग अपनी शिकायतें और सुझाव दर्ज कर सकते हैं।
क्यों लिया गया यह फैसला?
दरअसल, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विभागीय सड़कों की मौजूदा स्थिति पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि इंजीनियर और एजेंसियां मर्जी से सड़कें बना रहे हैं। जनता की भागीदारी से सड़कों का निर्माण अधिक बेहतर और टिकाऊ होगा।
लोग क्या सुझाव दे सकते हैं?
सड़कों की चौड़ाई बढ़ाना
निर्माण की गुणवत्ता में सुधार
सड़क पर पानी जमा होने की समस्या का समाधान
नियमित मरम्मत
सड़कों पर रोशनी की व्यवस्था
घुमावदार सड़कों को सीधा करना
कैसे दें सुझाव?
आम लोग विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अपना सुझाव दे सकते हैं। पथ निर्माण विभाग की वेबसाइट पर जाकर भी अपना सुझाव दे सकते हैं। या फिर सड़कों पर लगे बोर्ड पर लिखकर भी आम लोग अपना सुझाव विभाग तक पहुंचा सकेंगे।