Siwan - आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सीवान की राजनीति में हलचल दिख रही है। पूर्व एमएलसी प्रत्यासी रईस खान जो एमएलसी चुनाव में निर्दलीय चुनावी मैदान में थे। अब वो 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर नए आशियाने की तलाश में जुट गए हैं। इसी क्रम में खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर अयूब खान और रईस खान का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों भाई लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ नजर आ रहे है।
नए साल के शुरुआत में ही लोजपा पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं
इस फोटो में दोनों भाई चिराग पासवान से हाथ मिलाते और गले लगते नजर आ रहे हैं जिससे ये चर्चाओं का बाजार गर्म है कि रईस खान आगामी 2025 चुनाव में लोजपा से उम्मीदवार हो सकते है। मीडिया से बातचीत के क्रम में रईस खान ने बताया कि मुलाकात का मकसद ही पार्टी में जाना है जल्द ही नए साल के शुरुआत में ही लोजपा पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं।
वरीय नेताओं का आदेश होगा तो चुनाव लडूंगा
वही उन्होंने तेज प्रताप यादव तथा अन्य नेताओं के साथ को लेकर कहा कि अन्य दलों के सभी नेताओं से मेरा व्यक्ति संबंध बढ़िया है संबंध अलग है और पार्टी अलग है। उन्होंने कहा कि बहुत मजबूत पार्टी में हमलोग जा रहे है और पूरे बिहार में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।इसके साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि पार्टी गठबंधन में है जहाँ से वरीय नेताओं का आदेश होगा चुनाव लडूंगा।
सिवान से परवेज की रिपोर्ट