Bihar News : महाराष्ट्र में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण में बिहार के नेताओं का जमावड़ा लग रहा है. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित कई अन्य नेता मुंबई पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी पटना से मुंबई गए हैं.
मुंबई में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र भाजपा के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद पर शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, नितिन गडकरी, पियूष गोयल, निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान, किरण रिजीजू समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. ऐसे में उसी मंच पर अब बिहार के नेताओं का जमावड़ा एक बड़े राजनीतिक संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
अक्टूबर में हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद बनी भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं गये थे. उस समय जदयू की ओर से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मंच पर मौजूद थे. नीतीश के नहीं जाने से कई किस्म की कयासबाजी का भी जन्म हुआ. यहां तक कहा गया कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है. हालाँकि सीएम नीतीश और जदयू ने इन बातों का खंडन किया कि एनडीए से अलग होने की बात चल रही है. बाद में कई मंचों से नीतीश कुमार ने सार्वजनिक रूप से कहा कि वे एनडीए के साथ ही रहेंगे.
सीएम नीतीश का हरियाणा नहीं जाना और अब महाराष्ट्र जाना संभवतः उन अटकलों पर ही पूर्ण विराम लगाने की पहल है. अब मुंबई में नीतीश कुमार एक मंच पर पीएम मोदी संग होंगे. साथ ही भाजपा और एनडीए के तमाम घटक दलों के शीर्ष नेता भी वहां मौजूद रहेंगे. इससे विपक्षी दलों को एक करार जवाब दिया जायेगा कि बिहार में एनडीए में कोई फूट नहीं है. साथ ही अगले वर्ष के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले यह मुम्बई से एनडीए के एकजुटता का बड़ा संकेत होगा.