बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने बक्सर में किया सड़क का उद्घाटन और शिलान्यास, कहा- जाति-धर्म से उठकर करें काम

बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बक्सर में सड़क का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि लोगों को जाति औऱ धर्म से उठकर काम करना चाहिए।

bihar news
VIP chief Mukesh Sahni- फोटो : Reporter

PATNA: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज बक्सर के चौसा प्रखंड में कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी द्वारा अनुशंसित चौसा प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत में एक पथ का उद्घाटन किया तथा जलीलपुर पंचायत के रोहिणी भान गांव में एक पथ का शिलान्यास किया।

इस मौके पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए सहनी ने विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की तारीफ करते हुए कहा कि वे ऐसी जगहों को सड़कों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं जहां गरीबों की आबादी अधिक है।  उन्होंने तिवारी को गरीबों की आवाज सुनने वाला विधायक बताते हुए कहा कि किसी भी विधायक का कर्म और धर्म जनता की आवाज सुनने का होता है, जिसमे स्थानीय विधायक खरा उतर रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि तीसरी बार भी आप विधायक बनेंगे। 

उन्होंने कहा कि किसी भी नेता को जाति और धर्म से उठकर काम करना चाहिए। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में बिहार में इंडिया गठबन्धन की सरकार बनेगी। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि चुनाव के पहले इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए होनी चाहिए, लेकिन आज बिहार और केंद्र की सरकार गरीबों से ही मुंह मोड़ रही है। इस अवसर पर वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी, कांग्रेस सदर विधायक  संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी भी उपस्थित रहे।

Editor's Picks