BEGUSARAI - बेगूसराय में जाम की समस्या से परेशान हो रहे लोगों को निजात के लिए खुद सड़कों पर उतरे DM.. कहा इस समस्या से निजात के लिए बनेगा स्थायी रोडमैप BEGUSARAI - बेगूसराय में लगातार जाम की समस्या से लोग परेशान हो रहे थे। और जाम की समस्या के कारण लोग अपने जगह पर सही समय पर जाने में घंटे तक लग जाता था। इसी कड़ी में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर एक बार फिर डीएम तुषार सिंगला एक्शन मोड में नजर आए।
डीएम तुषार सिंगला ने ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से आज ट्रैफिक चौक स्थित बस स्टैंड का जायजा लिया और ट्रैफिक व्यवस्था की गंभीर समस्या से अवगत हुए। इस दौरान डीएम तुषार सिंगला ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि बेगूसराय में ट्रैफिक व्यवस्था बड़ी समस्या बनी हुई है। जाम की समस्या से लोग अपने जगह पर सही समय पर पहुंच नहीं पाते हैं। इसको देखते हुए आज ट्रैफिक चौक बस स्टैंड सहित कई जगह निरीक्षण किया।
समस्या दूर करने के लिए बनेगा स्थायी प्लान
उन्होंने बताया कि जल्दी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त किया जाएगा। और जो भी ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई है। उसको जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा ताकि लोगों को किसी प्रकार का कोई समस्या ना हो।
उन्होंने बताया है कि बेगूसराय में जाम की समस्या से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस जाम की समस्या के कारण काफी परेशान हो रहे थे। इसको देखते हुए एक टीम को गठित किया गया है और जल्द ही जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाई जाएगी।
रिपोर्ट - अजय शास्त्री