Bihar Politics: बिहार बीजेपी लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमलावर है। पिछले दिनों जब तेजस्वी अपने विदेश दौरे पर थे तब बिहार बीजेपी के तरफ से तेजस्वी के लिए लापता का पोस्टर निकाला गया था। अब एक बार फिर बिहार बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर ना सिर्फ हमला किया है बल्कि उनका नाम ही बदल दिया है। दरअसल, बिहार बीजेपी ने अपने सोशल माडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करके तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है।
साथ ही इस पोस्ट में तेजस्वी यादव का फोटो भी लगाया गया है औऱ उनके नाम में तेजस्वी के जगह फेलस्वी लिखा गया है। बिहार बीजेपी ने अपने पोस्ट में लिखा कि "फेलस्वी जहां कदम रखते हैं, वहां चलने लगती है लूट की बयार! बिहार नहीं लूट सके तो सरकारी आवास ही लूट लिया, टोंटी से लेकर बैडमिंटन कोर्ट तक सब कर दिया साफ।"
इसके साथ के इस पोस्ट में नेता प्रतिपक्ष के एक तस्वीर के साथ लिखा गया है कि " जब नहीं मिला बिहार को लूटने की छूट फेलस्वी ने बंगले में मचा दी लूट ! बिहार भाजपा ने लिखा कि सरकारी अवास का बेड, एसी और बेसिन निकाल ले गए ,बैडमिंटन कोर्ट फ्लोर और वाशरूम की टोंटी तक नहीं छोड़ी । उस फोटो ने नीचे बिहार बीजेपी ने लिखा कि ऐसे लुटरे के सत्ता से दूर रहने पर सरक्षित रह पाएगा अपना बिहार। इससे पहले गुरूवार को सुबह -सुबह पटना के सड़कों पर एक पोस्टर लगा कर तेजस्वी को टोंटी चोर और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को चारा चोर कहा गया है। इस पोस्ट में भी तेजस्वी यादव को फलस्वी कहा गया है।
बता दें कि पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपना सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग खाली किए थे। जिसके बाद बिहार भाजपा के कई नेताओं ने तेजस्वी पर मकान में रखे कई समान चुरा कर ले जाने का आरोप लगाया। हालांकि नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले को लेकर कहा था कि मेरी छवि धूमिल करने को कोशिश की गई है। मकान खाली करने का सारा रिकॉर्डिंग मेरे पास हैं। नेता पतिपक्ष ने आरोप लगाने वालों पर नारजगी जाताते हुए कहा था कि जिन लोगों ने आरोप लगाया है उन पर कानूनी नोटिस भेंजूगा।
रितीक की रिपोर्ट