Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में सभी पार्टी अभी से ही चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है। बीते दिन दिल्ली में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा के आवास पर बिहार के एनडीए के सांसदों की डिनर आयोजित की गई। इस डिनर में अमित शाह भी पहुंचे। वहीं भाजपा, जदयू, लोजपा, हम के भी शीर्ष नेता इस डिनर डिप्लोमेसी में शामिल हुए। जानकारी अनुसार डिनर आगामी वर्ष में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित हुआ था।
दिल्ली में संजय झा के सरकारी आवास पर गृह मंत्री अमित शाह, जदयू के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, भाजपा के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सभी लोकसभा के सांसद, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे। बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान गिरिराज सिंह और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा समेत बिहार से आने वाले सभी एनडीए सांसद भी मौजूद थे।
वहीं चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर डिनर की जानकारी दी। नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद व जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के आवास पर बिहार से आने वाले एनडीए सांसदों के लिए आयोजित रात्रि भोज में लोजपा (रा.) सुप्रीमों व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी शामिल हुए। इस दौरान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी व NDA के संयुक्त कार्यक्रम को लेकर सार्थक चर्चाएं हुई। देश के गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी भी मौजूद थे।
बिहार में वर्ष 2025 में विधानसभा के चुनाव हैं। चुनाव को लेकर अभी से एनडीए की तैयारी शुरू हो गई है। एनडीए करीब एक साल तक तमाम विधानसभा क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान सहित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जनता को अवगत कराने की विशेष रणनीति पर काम करेगी। इस लिहाज से बिहार एनडीए नेताओं की यह डिनर डिप्लोमेसी बेहद अहम मानी जा रही है।