PATNA : हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (सेक्युलर) के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने राजद नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के चूहा संबंधी बयान पर कड़ी आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय का दिखावा करने वाला लालू परिवार दलितों के प्रति जातीय घृणा से भरा हुआ है।
शरण ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास में चूहों के उपद्रव का जिक्र कर अपने पड़ोसी और प्रौद्योगिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन तथा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की मुसहर जाति को अपमानित करने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद हमारी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मांझी की जाति पर सवाल उठा चुके हैं। यह कोई संयोग नहीं, बल्कि दलित वर्ग के नेता को बेइज्जत करने की सामंती मानसिकता का सबूत है। ये लोग केवल दलितों का वोट हड़पने के लिए सामाजिक न्याय के मसीहा बनते हैं।
शरण ने कहा कि लालू प्रसाद अपने बच्चों को न अच्छी शिक्षा दे पाए, न अच्छे संस्कार ही देने में ही सफल हुए। इस परिवार के लोग प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक के लिए गाली-गलौज वाली भाषा का प्रयोग करते हैं। जनता पहले भी इनलोगों को हैसियत बता चुकी है और आगे भी सबक सिखाएगी।