Bihar Politics: बिहार की राजनीति इन दिनों सातवें आसमान पर है। पड़ोसी राज्य झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में एनडीए के तमाम घटक दल वहां चुनाव लड़ने को लेकर दावा कर रहे है। जिससे भाजपा की टेंशन बढ़ी हुई है। एक ओर जहां चिराग पासावन ने दावा किया है कि उनकी पार्टी लोजपा(रा) झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी तो वहीं अब जीतन राम मांझी ने भी झारखंड में चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी झारखंड के 10 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
झारखंड में 10 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
दरअसल, जीतन राम मांझी से पूछा गया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की क्या भूमिका होगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, अभी हम हाल में ही चतरा में बैठक किए हैं और वहां पर हमने घोषणा किया है कि 10 सीट पर हम चुनाव लड़ने का प्रयास करेंगे। लेकिन हम एनडीए में है। इसलिए चर्चा चल रही है जो सीट हमें मिलेगी उसी सीट पर हम चुनाव लड़ेंगे। लेकिन चुनाव हम जरूर लड़ेंगे। कहीं ना कहीं मांझी ने यह भी इशारा कर दिया है कि यदि उनको एनडीए से सीट नहीं मिलती है तो वो अकेले ही झारखंड में चुनाव लड़ेंगे।
रतन टाटा के आत्मा को मिले शांति
वहीं देश की सबसे बड़े उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा रतन टाटा जी का निधन हुआ है उससे हम लोग दुखी हैं, हम लोग दुखी क्या रहेंगे समूचे हिंदुस्तान के लोग दुखी हैं। हिंदुस्तान के अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में रतन टाटा का बहुत बड़ा योगदान रहा है, ऐसे उद्यमी के जाने से हम लोगों को धक्का जरूर लगी है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं उनकी आत्मा को शांति मिले। हम अन्य लोगों से भी प्रार्थना करते हैं कि जिस स्टैमिना के साथ रतन टाटा ने देश के लोगों की सेवा की,उसके लिए शुक्रिया लेकिन साथ-साथ देशभक्ति समाज सेवा वह कभी नहीं भूले यह रतन टाटा जी से सीखें।
तेजस्वी यादव हैं अस्वस्थ
तेजस्वी यादव के इस बयान पर की सीएम नीतीश कुमार मानसिक रूप से अब स्वस्थ नहीं है, इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि, तेजस्वी अगर चिकित्सक है तो मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। चिकित्सा के दृष्टिकोण से वह अगर बताते हैं तो कुछ भी नहीं कहना है, लेकिन जहां तक नीतीश कुमार का सवाल है कौन ऐसा कार्यक्रम नजर आ रहा है जिसमें वह अस्वस्थ नजर आते हैं। मंत्रिमंडल दल की बैठक कर रहे हैं। बिहार को उन्होंने विकसित करने का काम किया है। बहुत लोगों का जो पुण्यतिथि होता है वहां भी सीएम नीतीश जाते हैं। उनको कैसे लग रहा है कि वह अस्वस्थ हैं, हमको तो लग रहा है कि तेजस्वी यादव भी अस्वस्थ हो गए हैं।
पीएम मोदी के बातों का समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कि कांग्रेस मुसलमान को डराकर राजनीति करती है, इसको लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी जी अभी वर्तमान में अलौकिक शक्ति से परिपूर्ण है। हिंदुस्तान और भारत की सेवा कर रहे हैं उनके मुखारविंद से जो भी बातें उठाती हैं हिंदुस्तान के लिए भारत के लिए लाभदायक होती है। राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि, विदेश में जाकर हिंदुस्तान के बारे में कुछ कहना यह सब कोई राष्ट्रभक्ति नहीं है। ऐसे लोग अगर कुछ बोलते हैं तो उनकी बात पर भरोसा नहीं करते हैं और उसे चीज के लिए नरेंद्र भाई मोदी ने जो कुछ कहा है वह ठीक ही कहा है।
जो चूहा था हम खा गए...
बता दें कि, बीते दिन तेज प्रताप यादव ने मीडिया में कहा था कि जितना नाम मांझी जी के आवास से जो चूहा आता है वह हमारे फसलों को खराब कर देता है। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतन मांझी ने कहा कि उनके यहां का चूहा हमारे यहां आते रहता था तो खा गए हम लोग, हम लोग चूहा खाने वाले हैं.. अगर और चूहा है तो भेज दीजिए....।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट