PATNA : बिहार सरकार के प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने बिहार में 4,553 करोड़ रुपये की लागत से 256 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण की योजना को मंजूरी मिलने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दीवाली गिफ्ट बताया।
उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री बिहार को 3 और वंदे भारत एक्सप्रेस का उपहार दे चुके हैं। इनमें से पांच बंदे भारत ट्रेन गया होकर गुजरती है। डॉक्टर सुमन ने कहा कि श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या से माता सीता के जन्मस्थान सीतामढ़ी तक करीब 256 किलोमीटर की रेल लाइन बिछाने का फैसला बिहार के ढांचागत विकास को तेज करेगा और इससे रोजगार के अवसर बढेंगे।
उन्होंने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार ने गरीबों के विकास के लिए जितने काम किये हैं, उससे जनता में उत्साह है और अपने काम के बल पर हम इमामगंज सहित बिहार विधानसभा की सभी चार सीटों पर उपचुनाव में विजयी होंगे।