बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे चिराग, बेहतर उम्मीदवार खोजने कवायद शुरु, सांसद शांभवी चौधरी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चिराग पासवान ने लोजपा(रा) को और मजबूत करने के लिए 'समीक्षा कार्यान्वयन कमिटी' का गठन किया है। चिराग ने समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी को इस कमिटी का अध्यक्ष बनाया है।

chirag paswan
Review Implementation Committee- फोटो : Reporter

Bihar News:  लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), बिहार की संगठनात्मक मजबूती और नीतिगत कार्यक्रमों के सुचारू कार्यान्वयन के लिए 'समीक्षा कार्यान्वयन कमिटी' (बिहार) का गठन किया गया है। यह कमिटी प्रभारी टीम द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट, संगठनात्मक बदलाव, और आगामी कार्य योजनाओं को लागू करने में प्रमुख भूमिका निभाएगी। यह कमिटी प्रत्येक प्रमंडल में संगठनात्मक गतिविधियों का कार्यान्वयन करवाएंगे और अपने सदस्यों के बीच प्रमंडल की जिम्मेदारी आवश्यकतानुसार रोटेशनल आधार पर तय करेगी।

चिराग ने बनाई कमिटी

समीक्षा कार्यान्वयन कमिटी का गठन करने के साथ ही पार्टी के 9 नेताओं को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है। वहीं समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी को लोजपा(रा) ने समीक्षा कार्यान्वयन कमिटी" का अध्यक्ष बनाया है। यह कमिटी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक लागू करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएगी।

समीक्षा कार्यान्वयन कमिटी के सदस्य :

शांभवी, सासंद (अध्यक्ष), अरविन्द सिंह,  डॉ. अभिषेक सिंह,  पवन राज, कोमल सिंह, संजय सिंह, सुरेंद्र विवेक, अंशू प्रियंका और मनीष सिंह इस कमेटी के सदस्य हैं। 

कमेटी की भूमिकाएँ और जिम्मेदारियाँ

1. प्रभारी टीम द्वारा प्रस्तुत समीक्षा रिपोर्ट को लागू करवाना और सख्ती से पालन करवाना।

2. प्रभारी टीम द्वारा प्रस्तावित संगठन में नई नियुक्तियों और बदलावों को प्रभावी बनवाना।

3. प्रभारी टीम द्वारा समीक्षा की गई जिला अध्यक्षों और संभावित उम्मीदवारों के आगामी 3 महीनों के कार्यक्रमों को तैयार करवाना और लागू करवाना।

4. इन कार्यक्रमों को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से लागू करवाना।

5. रैली तैयारी के लिए जिला अध्यक्षों और संभावित उम्मीदवारों के विधी-व्यवस्वथा की दैनिक बुकिंग की रिपोर्ट लेना और व्यवस्था सुनिश्चित करवाना।

6. प्रभारी टीम द्वारा समीक्षा की गई जिलों में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाना।

7. पार्टी के विकास और संगठनात्मक मजबूती के लिए अन्य आवश्यक कदम उठाना।

कमिटी के सदस्य चिराग को सौपेंगे रिपोर्ट

साथ ही पार्टी ने सभी संबंधित कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्षों से अनुरोध किया है कि वे इस कमेटी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। बताया जा रहा है कि यह कमेटी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक लागू करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएगी। साथ ही यह कमेटी सिर्फ प्रभारी (बिहार) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट करेगी। 

Editor's Picks