Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि उपमुख्यमंत्री के पद पर रहकर सम्राट चौधरी झूठा बयान दे रहे हैं। सम्राट चौधरी को ऐसा झूठा और असत्य बयान देने से पहले शर्म से डूब मरना चाहिए। तेजस्वी यादव नेच5ी सम्राट चौधरी को सबूत दिखाकर उनपर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने आंकड़ों को भी पेश किया है।
लालू के कारण राजनीति में आए सम्राट चौधरी
उन्होंने कहा कि, सम्राट चौधरी ने कल कहा था कि 1990 से 2004 तक हमलोगों(राजद) ने आरक्षण नहीं दिया। सम्राट चौधरी जी हमलोग के ही पार्टी में थे.. मंत्री भी बनाए गए थे क्या क्या हंगामा हुआ सब जान रहा है। लेकिन उनको जानकारी होना चाहिए कि लालू जी और राबड़ी जी की सरकार ने कितना आरक्षण लोगों को दिया।
लालू ने बढ़ाया आरक्षण
तेजस्वी ने बताया कि, 1978 में जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अतिपिछड़ों को 12 प्रतिशत, पिछड़ों को 8 प्रतिशत आरक्षण दिया था। उस समय भाजपा के लोग कर्पूरी जी के खिलाफ क्या क्या नारा लगाते थे। वहीं जब 1990 में लालू जी सरकार ने आए तो उन्होंने अतिपिछड़ों के 12 प्रतिशत आरक्षण को 14 प्रतिशत कर दिया। वहीं ठीक 10 साल बाद जब राबड़ी देवी 2000 में बिहार की पहली मुख्यमंत्री बनी तो उन्होंने 14 प्रतिशत के आरक्षण को बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया।
2005 के बाद नहीं बढ़ा आरक्षण
तेजस्वी ने कहा कि 2005 में जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने उसके बाद से एसएसटी, ओबीसी आरक्षण की सीमा को कभी नहीं बढ़ाई गई। और फिर ये आरक्षण कब बढ़ी हमारे 17 महीने की सरकार में...हमलोगों ने पिछड़ों का अतिपिछड़ों के आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया। उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी ने शुरुआत की फिर लालू राबड़ी जी ने आगे बढ़ाया फिर महागठबंधन की 17 महीने की सरकार बनी तो हमने उसे 65 प्रतिशत करने का काम किया।
सम्राट चौधरी को जानकारी नहीं
पंचायती राज वाला कहते हैं वो तो राबड़ी सरकार ने ही प्रस्ताव रखा था कोर्ट से निरस्त हुआ तो उसे सीएम नीतीश ने लागू किया। जो पंचायतों में अतिपछिड़ों का आरक्षण था और सच्चाई जान जानी चाहिए की आज जिसके दम पर राजनीति में हैं सम्राट चौधरी। मंडल कमीशन लागू कराने में लालू जी का योगदान नहीं भूलना चाहिए। लालू जी के चक्कर में बीपी सिंह को गाली खाना पड़ा। शर्म आना चाहिए इन मंत्रियों को जिनको इतिहास नहीं पत्ता।
संगत का असर
तेजस्वी ने कहा कि सम्राट जी हम ही लोगों के ना साथ थे, बीजेपी में गए हुए तो अभी जुम्मा जुम्मा कुछ दिन हुआ है, ज्यादात्तर तो हमलोगों के ही साथ रहे हैं फिर भी अज्ञानी आदमी, झूठ बोल रहे हैं। संगत का असर है या पार्टी का वही जाने। तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर जमकर हमला बोला है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट