LATEST NEWS

BIHAR POLITICS:तिरहुत स्नातक उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाने निकले निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार रौशन की अकस्मात मौत, परिवार में शोक की लहर

तिरहुत स्नातक उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाने निकले निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार रौशन की अकस्मात मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार रौशन की अकस्मात मौत

Bihar Politics: तिरहुत स्नातक उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरने वाले राजेश कुमार रौशन की मौत से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।तिरहुत स्नातक उप चुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले राजेश कुमार रौशन की हार्ट अटैक के कारण मौत होने की बात सामने आई है। राजेश कुमार रौशन की हुई अचानक मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है .

आपको बता दें कि इन दिनों तिरहुत स्नातक उप चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है जिसमें बीते दिनों माधोपुर सुस्ता निवासी राजेश कुमार रौशन द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया गया था वही आपको बता दें कि देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद बनने के बाद से यह सीट खाली थी.

 जिसको लेकर उप चुनाव कराया जा रहा है वही राजेश कुमार रौशन की मौत की खबर सामने आने के बाद सुबह से ही उनके घर पर लोगो का ताता लगा हुआ है। वंही मामले को लेकर पूर्व मुखिया मुकेश शर्मा ने बताया कि मेरे ग्रामीण राजेश कुमार रौशन की हार्ट अटैक से मौत हो गई है ।अभी हाल ही में उनके द्वारा तिरहुत स्नातक उप चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल किया गया था लेकिन इसी बीच अब यह दुखद घटना हो गई।

रिपोर्टर-मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks