बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Politics: 'लालू यादव का परिचय यही, तेजस्वी यादव पहले इस बात का लें क्रेडिट', सम्राट चौधरी का बड़ा हमला

Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू यादव पर रविवार को जोरदार निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने छठ घाटों की तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी है।

Samrat Chaudhary
Samrat Chaudhary big attack- फोटो : Reporter

PATNA: बिहार का महापर्व छठ की तैयारी अब आखिरी चरण में है। पटना के सभी घाटों का बीते दिन सीएम नीतीश और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से निरीक्षण किया। जिसके लेकर सम्राट चौधरी ने जानकारी दी है। सम्राट चौधरी ने बताया कि पटना के सभी घाटों का जायजा लिया गया है। लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है। खतरनाक घाटों पर लाल झंडा लगा दिया गया है। 

छठ की तैयारी पूरी

दरअसल, बीते दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्टीमर से छठ घाट का जायजा लिया। छठ घाट निरीक्षण के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि छठ पूजा की पूरी तैयारी हो चुकी है। खतरनाक घाट को चिन्हित कर लाल झंडा लगाया गया है। सभी पदाधिकारी घाटों पर मुस्तैद हैं। 

छठ पूजा के लिए चलाए जा रहें साढ़े 7 हजार स्पेशल ट्रेन

डिप्टी सीएम ने छठ पूजा में चलने वाले ट्रेनों को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि छठ पूजा में बिहार आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए सीएम नीतीश कुमार और मेरे(सम्राट चौधरी) मांग पर रेलवे के द्वारा साढ़े सात हजार ट्रेन चलाएं जा रहे हैं। सम्राट चौधरी ने बताया कि, पिछली बार 4 हजार छठ स्पेशल ट्रेन चलाएं गए थे। इस बार साढ़े सात हजार ट्रेन चलाएं जा रहे हैं। जिससे बिहार आने वाले लोगों को राहत मिल रही है।

तेजस्वी पहले इसका लें क्रेडिट

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा शिक्षक बहाली में क्रेडिट लेने को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद के परिवार को लूटने और बिहार के भ्रष्टाचार के लिए क्रेडिट लेना चाहिए बिहार की जनता जानती है सीएम नीतीश ने बिहार में लोगों को सरकारी नौकरी दी है। 

लालू का परिचय यही

गोवर्धन पूजा में लालू प्रसाद यादव के द्वारा सरकार पर टिप्पणी किए जाने के जवाब में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तंज कसते  हुए कहा कि लालू यादव का परिचय यही है चारा इन्होंने खाया अलकतरा खाया नौकरी के बदले जमीन लिया लालू यादव का परिचय यही है।

पटना से वंदना की रिपोर्ट

Editor's Picks