Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर भड़के यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, कहा- अखिलेश से सीखा टोंटी गायब करना

UP Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 5 देश रत्न मार्ग स्थित उपमुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया है। तेजस्वी यादव के आवास खाली करने के बाद से ही बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने आवास से एसी, पलंग, टोटी सब उखाड़ कर ले गए हैं। बिहार के साथ साथ अब इस मामले में अन्य राज्यों के नेताओं के द्वारा भी बयान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तेजस्वी यादव को घेरा है। 

मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि "सपा बहादुर अखिलेश यादव को पीछे छोड़ते हुए सरकारी बंगला से हाइड्रोलिक सोफ़ा, बेड, कार्पेट, सोफ़ा, एसी, वाटर कूलर, टोंटी, आरओ, टोंटी फ़ाउंटेन लाइट लेकर ले उड़े राजद प्रमुख तेजस्वी यादव। यूपी के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और राष्ट्रीय जनता दल दोनों का DNA एक ही है।

NIHER


Nsmch

बता दें कि, अगस्त 2022 में उप मुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव को 5 देशरत्न मार्ग का बंगला आवंटित किया गया था। अब तेजस्वी यादव ने 5 देशरत्न मार्ग का बंगला खाली कर दिया है। बंगला खाली करते ही ऐसी खबरें आई कि वहां से पलंग, सोफा, एसी आदि साम्रगी गायब है। सोफा और पलंग गायब होने की खबर आते ही तेजस्वी यादव के खिलाफ एनडीए ने मोर्चा खोल दिया है।  

भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि इस तेजस्वी यादव  सरकारी बंगला खाली करते समय यहां के सामान अपने साथ ले गए हैं। बंगला के कर्मचारियों ने ही बताया है कि यहां से की हाइड्रोलिक बेड, एसी, पंखा, लाइट, फाउनटेन का लाइट, बेडमिन्टन कोर्ट का कारपेट सहित वाशबेसिन की टोंटी तक गायब है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कि परवरिश जिस तरह हुई है उसमें उनके द्वारा सरकारी सम्पत्ति को लूटना कोई आश्चर्य नहीं है। यह बेहद गंभीर मामला है और बिहार की जनता यह देख रही है। उनका काम लूटने का रहा है। उन्होंने कहा कि वे आरोप नहीं लगा रहे बल्कि यहां के कर्मचारियों ने ही पूरा ब्यौरा दिया है कि कौन कौन से सामान गायब हैं।

रितीक की रिपोर्ट