Bihar Police:पुलिस के आगे अपराधी पनाह मांगेंगे... एडीजी कुंदन कृष्णन की बदमाशों को चेतावनी, कमर तोड़ देंगे, अगर...

Bihar Police:बिहार के एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने अपराधियों को सीधे चेतावनी देते हुए कहा है कि जेल से खेल नहीं चलेगा।उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होगी कि पुलिस के आगे अपराधी पनाह मांगेंगे।

ADG HQ Kundan Krishnan
पुलिस के आगे अपराधी पनाह मांगेंगे- फोटो : Reporter

Bihar Police: अपराध पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।   एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन   के अनुसार, पुलिस बल का ध्यान न केवल अपराधियों की गिरफ्तारी पर है,वरन उनकी कमर तोड़ देना है। एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन   ने अपराधियों को सीधे चेतावनी देते हुए कहा है कि जेल से खेल नहीं चलेगा।उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होगी कि पुलिस के आगे अपराधी पनाह मांगेंगे।   कुंदन कृष्णन ने कहा कि कुख्यात अपराधियों, शराब माफियाओं और साइबर अपराध से अर्जित की गई अपराधियों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा।

एडीजी कुंदन कृष्णन ने खुलासा किया कि इस सुविधा के लिए प्रस्ताव पर काम चल रहा है, जो मोबाइल नेटवर्क कवरेज और अन्य सुविधाओं से रहित एक दूरस्थ स्थान पर स्थित होगी। इस जेल पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, खासकर आगंतुकों के मामले में, ताकि किसी भी बाहरी संचार को रोका जा सके जो आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे सकता है।

NIHER

 कुंदन कृष्णन ने अपराधियों को सीधे चेतावनी दी कि जेलों में अपराधियों के बीच हमारे लोग हैं। अब वे बच नहीं पाएंगे।जेल के अंदर का खेल समाप्त हो जाएगा।डीजीपी ने केंद्र को बिहार में दो हाई-टेक जेल बनाने का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा कि मुलाकाती भी पसीना छोड़ देंगे। मुलाकाती कई सुरक्षा प्रक्रियाओं से गुजरेंगे

Nsmch

बिहार के एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने कहा कि चंदन उर्फ प्रिंस पुलिस हिरासत से कितने दिन भागेगा? बिहार पुलिस उसे थका देगी।।उन्होंने कहा कि चंदन उर्फ प्रिंस,जो हाजीपुर का रहने वाला है, फूलो सिंह का गुर्गा है।बेऊर जेल से मिले निर्देशों पर चंदन उर्फ प्रिंस घटनाओं को अंजाम देता है।बेऊर जेल में बंद फूलो सिंह पर हमारी कड़ी नजर है।कुख्यात सोना लुटेरे सुबोध सिंह के गुर्गों ने जेल में अपना गिरोह बना लिया है।

कुंदन कृष्णन ने कहा कि  50 सदस्यीय टीम ने पूर्णिया, ओडिशा और बिहार में हुए बड़े शोरूमों से सोने की लूट का खुलासा किया है।घटनाओं में शामिल 17 अपराधियों का पीछा करते हुए मुठभेड़ और गिरफ्तारियां हुईं।

बता दें तनिष्क शोरूम से करोड़ों के आभूषण की लूट की साजिश में पश्चिम बंगाल के जेल में बंद वैशाली के बिदुपुर थाने के मझौली गांव निवासी चंदन उर्फ प्रिंस का नाम आया।मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार सारण के दिघवारा गांव निवासी विशाल कुमार और छपरा के ही सोनपुर के सेमरा गांव निवासी कुणाल कुमार से पूछताछ मे लूट कांड मे गैग के मास्टर माइंड के रूप में हिस्ट्रीशीटर चंदन का नाम आया है। 

रिपोर्ट- अनिल कुमार