Bihar Vidhan Parishad : बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने राज्य में स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा. राबड़ी ने कहा कि बिहार में 'स्मार्ट घोटाला' हो रहा है. लोगों के घरों में बिजली बिल का फर्जीवाड़ा हो रहा है. लाखों उपभोक्ता इससे परेशान हैं. यह सब समार्ट मीटर के कारण हो रहा है. राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष दलों के विधान पार्षद नेताओं ने विधान परिषद पोट्रिको के बाहर प्रदर्शन किया और समार्ट मीटर को बिहार में बंद करने की मांग की. राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार को स्मार्ट मीटर लगाना बंद करना चाहिए. इस स्मार्ट मीटर के जरिए प्राइवेट कंपनी राज्य के लोगों के साथ स्मार्ट घोटाला करने में लगी हुई है.
वहीं सदन की कार्यवाही के दौरान MLC शशि यादव ने आशा और आशा फैसिलिटेटर से जुड़ा मामला उठाया. उन्होंने कहा कि आशा और आशा फैसिलिटेटर से जुड़ी करीब 1 लाख महिलाओं को पोशाक के लिए 1 हजार रुपए की जगह 2500 रुपए दिए जाने चाहिए. साथ ही कहा कि प्रोत्साहन की जगह मानदेय दिया जाए. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आशा हमारी हेल्थ सिस्टम की रीढ़ हैं. सरकार इस पर विचार कर रही है. हालाँकि मंत्री के जवाब से शशि यादव अन्तुष्ट नजर आई. उन्होंने इसे बार बार सिर्फ कागजी आश्वासन देना करार दिया.
वंदना शर्मा की रिपोर्ट