Bihar Vidhan Parishad: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यादव राज्य में लागू शराबबंदी कानून के खिलाफ काम करते हैं. बिहार में शराबबंदी है. बावजूद इसके तेजस्वी यादव की पार्टी राजद शराब कम्पनियों से सियासी चंदा लेती है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को राजद और तेजस्वी यादव को शराब कम्पनियों से चंदा लेने के मुद्दे पर गंभीर आरोप लगाए. बिहार विधान परिषद में उन्होंने इसे लेकर सदन में राजद को घेरा. नीरज कुमार ने ध्यानाकर्षण के तहत कहा कि शराब कंपनियों से राष्ट्रीय जनता दल ने इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के तहत 46 करोड़ 64 लाख रुपए लिए है.
उन्होंने कहा कि राजद ने 46 करोड़ 64 लाख इलेक्ट्रॉन बॉन्ड के तहत शराब कंपनियों से लिया है. राजद को करीब एक साल में यह पैसा मिला. तेजस्वी यादव जबाव दें कि दारू कंपनियों से राजद क्यों पैसा लिया है. नीरज ने कहा कि मेरे सवाल गलत हैं तो मुझ पर तेजस्वी यादव कानूनी कार्रवाई करें, नहीं तो जवाब दें. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है, फिर भी दारू कंपनियों के मालिक से तेजस्वी पैसा लेते हैं तो यह शराबबंदी कानून को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. यह आसानी से समझा जा सकता है.
इसके पहले नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को सोशल मिडिया पर घेरा. उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव चालू सत्र में बताइए – शराब बंदी वाले बिहार में एक साल के भीतर RJD को शराब बनाने वाली अलग-अलग कम्पनियों से कुल 46 करोड़ 64 लाख रुपए का चंदा कैसे मिला?
गौरतलब है कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी है. राज्य में शराब बेचना, लाना, परिवहन करना, पीना, उत्पादन आदि पूर्ण रूप से गैर क़ानूनी है. ऐसे में अब नीरज ने राजद को शराब कम्पनियों से चंदा लेने के मुद्दे पर घेरा है.
वंदना शर्मा की रिपोर्ट