बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar vidhansabha : बिहार विधानसभा में विपक्ष का भारी हंगामा, विधायकों के बैठने के मुद्दे पर हुआ बवाल, कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए हुई स्थगित

विपक्ष का हंगामा सदन में मौजूद विधायकों के अपनी अपनी जगह पर निर्धारित सीट पर बैठने को लेकर हुआ. पिछले कुछ महीनों में कई विधायकों ने अपना पाला बदलकर दूसरे दलों को समर्थन किया. इसी को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया.

Bihar vidhansabha
Bihar vidhansabha- फोटो : news4nation

Bihar vidhansabha : बिहार विधानसभा में गुरुवार को विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिला. प्रश्न काल के बाद दोपहर 12 बजे उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन के पटल पर बिहार सरकार साल 2016 से 2022 तक के CAG की रिपोर्ट को रखा. हालाँकि इस बीच विपक्ष द्वारा जोरदार हंगामा किया. इसे देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया. 


विपक्ष का हंगामा सदन में मौजूद विधायकों के अपनी अपनी जगह पर निर्धारित सीट पर बैठने को लेकर हुआ. पिछले कुछ महीनों में कई विधायकों ने अपना पाला बदलकर दूसरे दलों को समर्थन किया. इसी को लेकर विपक्षी सदस्यों ने  विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव से अनुरोध किया कि विधायकों को अपनी जगह पर बैठने को कहें. इसी दौरान विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया. 



इसके पहले भूमि और राज्य विभाग के मंत्री दिलीप जायसावल का विकराल रुप दिखा। AMIMI के विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए दिलीप जायसवाल ने सभी अंचलाधिकारियों को सख्त हिदायत दे दी है। उन्होंने कहा है कि अंचाधिकारी सुधर जाएं नहीं तो वे उन्हें सुधार देंगे। दिपील जायसवाल ने कहा कि उन्हें राजस्व विभाग के मंत्री बनने में थोड़ा देर हो गया है लेकिन अब उनकी नजरों से कोई बख्शा नहीं जाएगा।  




Editor's Picks