Bihar Vidhan sabha: बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरु होने से पहले विपक्ष का भारी बवाल देखने को मिला है। नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी हाथों में तख्ती लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रही हैं। राबड़ी देवी विपक्ष के नेताओं के साथ वक्फ संशोधन बिल 2024 को वापस लेने के लिए सदन के बाहर प्रदर्शन कर रही हैं। विपक्ष के नेता जोरदार हंगामा कर रहे हैं।
विपक्ष का कहना है कि वक्फ संशोधन बिल के नाम पर मुसलमानों का जमीन लेना बंद करो। विपक्ष का कहना है भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है तब से वो भारत के धर्मनिरपेक्षता पर प्रहार कर रही है। सरकार वक्फ बिल को वापस लें। राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार सरकार हो या केंद्र सरकार हो सब हमला कर रही है। इसी दौरान राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर भी जोरदार हमला बोला।
राबड़ी देवी ने वक्फ बोर्ड पर सीएम नीतीश की चुप्पी को लेकर कहा कि, नीतीश कुमार विरोध करते हैं अल्पसंख्यकों का इसलिए चुप्प हैं। नीतीश कुमार सपोर्ट कर रहे हैं नहीं करते तो बोलते मीडिया के सामने विरोध करते। राबड़ी देवी ने कहा कि, सीएम नीतीश एनहूं के माइ ओनहूं के माइ बनत बाड़े।
राबड़ी देवी ने कहा कि वक्फ बोर्ड कानून को खत्म करना होगा नहीं तो पूरे बिहार में ही नहीं पूरे देश में आंदोलन होगा। इस बिल को हम लागू नहीं होने देंगे। राबड़ी देवी ने कहा कि इतिहास में पहली बार अल्पसंख्यक को अलग करने का कानून आया है।
पटना से वंदना की रिपोर्ट