बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Vidhan sabha : सदन में सीएम की कुर्सी के पास पहुंचे भाई विरेंद्र तो बचाव में आए तेजस्वी यादव, विधानसभा अध्यक्ष से की बड़ी मांग

Bihar Vidhan sabha : सदन में भारी बवाल के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मीडियाकर्मी के सामने आए हैं उन्होंने कहा कि उनके विधायक सरकार को सचेत करने के लिए कुर्सी से उठे थे। साथ ही उन्होंने बड़ी मांग भी की है।

Bihar Vidhan Sabha
Tejashwi Yadav- फोटो : Reporter

Bihar Vidhan sabha :  बिहार विधानसभा में गुरुवार को विपक्ष ने सदन में भारी हंगामा किया। विपक्षी नेता अपने अपने सीटों को छोड़कर आसन की ओर बढ़ने लगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव काफी गुस्से में दिखे। राजद विधायकों ने आसंदी के सामने आकर हंगामा करना शुरू किया तो इसे लेकर अध्यक्ष ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी। राजद सहित अन्य विपक्षी विधायकों को अध्यक्ष ने अपनी सीटों पर जाकर बैठने को कहा। हालाँकि हंगामा कर रहे विपक्षी विधायक वेळ में आकर नारेबाजी करते रहे।

इतना ही नहीं राजद विधायक भाई वीरेंद्र जब आसन की ओर बढ़े तो विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें जोरदार चेतावनी दी। भाई वीरेंद्र के व्यवहार के प्रति आपत्ति जताते हुए नंद किशोर यादव ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम की सीट के पास पहुंच गये राजद के भाई वीरेंद्र को मार्शलों को पकड़कर निकालने कहा। इसके बाद मार्शलों ने उन्हें पकड़ लिया। राजद विधायक भाई वीरेंद्र जिस जगह पहुंचे थे वहां सीएम की कुर्सी थी। वे करीब करीब वहां बैठने जैसे अंदाज में दिखे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 'सुन लीजिए गंभीर परिणाम हो जाएंगे इसके, बैठ जाइए। अव्यवस्था मत फैलाइए।' इसके बाद उन्होंने मार्शल से कहा कि 'बाहर निकालो यहां से इन्हें।'

वहीं अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि, सीटिंग अरेंजमेंट में तीन सत्र से आरजेडी के बागी विधायक मंत्रियों के सीट पर बैठ रहे हैं। नियमानुसार आज भी वो आरजेडी के एमएलए हैं। सदन नियम कायदा से चलता है। हमलोगों ने कई बार अध्यक्ष को पत्र लिख कर उनपर कार्रवाई करने की मांग की है लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि, हम विधानसभा अध्यक्ष पर विश्वास करते हैं। 

तेजस्वी ने कहा कि, हमलोग बागी विधायकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सबका सीट अलॉट है,कोई भी कहीं कैसे जा कर बैठ सकता है।  जब हमने कार्रवाई लिखित रूप से दे दिया है लिख के की आरजेडी विधायकों पर कार्रवाई जो पर हो क्यों नहीं रहा है। वहीं तेजस्वी ने कहा कि उनके विधायक सरकार को चेताने के लिए सदन में उठकर गए। तेजस्वी ने कहा कि, सदन नियम से नहीं चल रहा है। सरकार नियम से ऊपर हो गई है। इसको लेकर विधायकों में रोष था। 

राजद विधायकों ने सरकार की आंख खोलने के लिए कि ऐसा है। उन्होंने कहा कि जब कोई कहीं जाकर बैठक सकता है तो हमलोग भी मंत्रियों की कुर्सी पर जाकर बैठ सकते हैं। तो आंख खोलने के लिए, सचेत करने के लिए विधायकों द्वारा ये किया गया। कोई कहीं गया नहीं.. आरजेडी एमएलए भाई वीरेंद्र भी सीएम नीतीश की कुर्सी के पास जाकर खड़े थे बैठे नहीं थे। केवल सचेत करने के लिए गए। तेजस्वी ने कहा कि तीनों बागी विधायकों ने विप का उल्लंघन किया है तो कार्रवाई क्यों नहीं हो गई। नियम को फॉलो किया जा रहा है कई बार लिख के दिए हैं लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। सदन में कौन विधायक कहां बैठता है ये दल निर्धारित करती है। और दल जहां बोलेगी विधायकों को वहां बैठना होगा। 

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks