Bihar Vidhansabha : बिहार विधानसभा में गुरुवार को विपक्ष के भारी हंगामें के बीच विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव काफी गुस्से में दिखे. राजद विधायकों ने आसंदी के सामने आकर हंगामा करना शुरू किया तो इसे लेकर अध्यक्ष ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी. राजद सहित अन्य विपक्षी विधायकों को अध्यक्ष ने अपनी सीटों पर जाकर बैठने को कहा. हालाँकि हंगामा कर रहे विपक्षी विधायक वेळ में आकर नारेबाजी करते रहे. इतना ही नहीं राजद विधायक भाई वीरेंद्र जब आसन की ओर बढ़े तो विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें जोरदार चेतावनी दी. भाई वीरेंद्र के व्यवहार के प्रति आपत्ति जताते हुए नंद किशोर यादव ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम की सीट के पास पहुंच गये राजद के भाई वीरेंद्र को मार्शलों को पकड़कर निकालने कहा. इसके बाद मार्शलों ने उन्हें पकड़ लिया.
राजद विधायक भाई वीरेंद्र जिस जगह पहुंचे थे वहां सीएम की कुर्सी थी. वे करीब करीब वहां बैठने जैसे अंदाज में दिखे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 'सुन लीजिए गंभीर परिणाम हो जाएंगे इसके, बैठ जाइए। अव्यवस्था मत फैलाइए।' इसके बाद उन्होंने मार्शल से कहा कि 'बाहर निकालो यहां से इन्हें।'
दरअसल, प्रश्न काल के बाद दोपहर 12 बजे उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन के पटल पर बिहार सरकार साल 2016 से 2022 तक के CAG की रिपोर्ट को रखा. हालाँकि इस बीच विपक्ष द्वारा जोरदार हंगामा किया. विपक्ष का हंगामा सदन में मौजूद विधायकों के अपनी अपनी जगह पर निर्धारित सीट पर बैठने को लेकर हुआ. पिछले कुछ महीनों में कई विधायकों ने अपना पाला बदलकर दूसरे दलों को समर्थन किया. इसी को लेकर विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव से अनुरोध किया कि विधायकों को अपनी जगह पर बैठने को कहें.
विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि सभी सदस्य अपनी निर्धारित सीट पर ही बैठेंगे. लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी राजद का हंगामा जारी रहा. इसे देखते हुए अध्यक्ष ने तुरंत मार्शलों को बुलाया और हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों पर काफी गुस्से में दिखे. वहीं सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.