बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR POLITICS - मांझी के 'औकात' वाले बयान पर मचा राजनीतिक भूचाल, बचाव में उतरे बीजेपी-जदयू, राजद ने दिया साथ आने का ऑफर

BIHAR POLITICS - केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के दिखाने वाले बयान पर बिहार की तीन प्रमुख पार्टियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां भाजपा और जदयू ने बयान पर बचाव करते हुए नजर आए। वहीं दूसरी तरफ राजद ने मांझी को साथ आने का ऑफर दे दिया है।

 BIHAR POLITICS  - मांझी के 'औकात' वाले बयान पर मचा राजनीतिक भूचाल, बचाव में उतरे बीजेपी-जदयू, राजद ने दिया साथ आने का ऑफर
मांझी के बयान पर बिहार में गरमाई राजनीति- फोटो : कुलदीप भारद्वाज

PATNA - बिहार विधानसभा के 2025 के चुनाव से पहले एनडीए में सीटों के बटवारे को लेकर ऐसा लगता है सब कुछ ठीक नहीं है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान से तो यही लगता है.दरअसल,जहानाबाद में एक रैली के दौरान मांझी का दर्द छलका था. झारखंड के बाद अब दिल्ली के चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने पर उन्होंने यह कहा है कि हमें धोखा दिया गया, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में ये धोखा नहीं चलने वाला. मांझी के बयान के बाद बिहार की राजनीति में बवाल मच गया है.

 इस पर अलग-अलग दलों की ओर से इस पर प्रतिक्रिया आई है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि मांझी का अपमान कौन कर सकता है. एनडीए में औकात दिखाने की जरूरत नहीं. वहीं आरजेडी ने तो जीतन राम मांझी को ऑफर तक दे दिया है कि एनडीए छोड़कर सम्मान की लड़ाई लड़िए.

'सीएम नीतीश के रहते अपमान कैसे संभव?

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मांझी के बयान पर कहा कि बिहार में मां-पिता पालन पोषण अधिनियम लागू है. यहां कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति को अपमानित नहीं कर सकता. सीएम नीतीश कुमार के रहते अपमान कैसे संभव है? मांझी की पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल है बिहार के मंत्रिमंडल में भी शामिल है.

नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित जिले के नेता भाग ले रहे हैं. एनडीए में कहीं कोई दरार नहीं बल्कि करार है 2025 में फिर से नीतीश. इसमें 'हम' पार्टी की भी साझेदारी है. हालांकि जेडीयू नेता ने कहा कि दूसरे राज्यों में जीतन मांझी को सीटें क्यों नहीं मिलीं इस संदर्भ में हम कुछ नहीं कह सकते. यह भी कहा कि गठबंधन में औकात दिखाने की जरूरत किसी को नहीं पड़ेगी. 

'हम लोग एक परिवार की तरह हैं'

बीजेपी ने जीतन राम मांझी और उनकी पार्टी को एनडीए का परिवार कहा है. बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि एनडीए एक परिवार है और परिवार के लोग ही चुनाव लड़ते हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को उखाड़कर फेंकना है. वहां किसी भी दल का उम्मीदवार हो वह एनडीए के सभी दल के उम्मीदवार हैं इसीलिए इस मामले का कोई मतलब नहीं है और हम लोग एक परिवार की तरह हैं.

मांझी को तेजस्वी का ऑफर

दूसरी ओर आरजेडी नेता और पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जीतन राम मांझी एक अनुभवी नेता हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र पता होना चाहिए. मांझी जिस समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं वह उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. अपने केंद्रीय मंत्री बनने के लिए अपमान सह रहे हैं. आपकी (मांझी) हैसियत और औकात बीजेपी ने बता दी. अब आप रो रहे हैं. आप कुर्सी को लात मारिए और जो लड़ाई तेजस्वी यादव दलित शोषित वंचित के लिए लड़ रहे हैं उसमें भाग लीजिए.

जीतन राम मांझी के महागठबंधन में आने के सवाल पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू यूनिवर्सिटी से ही जीतन राम मांझी निकले हैं. जीतन राम मांझी को तय करना है कि आगे क्या करेंगे. बीजेपी ने अपने सहयोगियों को ही तोड़ा और ठगा है. मांझी क्यों चक्कर में पड़े हुए हैं उनकी पार्टी को बीजेपी तोड़ देगी.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू को न केवल आंख दिखाने की कोशिश की है. बल्कि कही न कही प्रेशर पॉलिटिक्स के तहत लगातार ऐसे बयानों के जरिए अपनी पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटें लेने की कोशिश की है। लेकिन अब  सवाल यह है कि अगर बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ये हालत है तो विधानसभा चुनाव के समय मांझी की पार्टी क्या करेगी?

रिपोर्ट - कुलदीप भारद्वाज

Editor's Picks