PATNA :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने पर कहा कि अभी कुछ दिन पहले यह मांग उठी थी कि नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाए। अगर इस तरह का कोई प्रस्तावना आता है तो केंद्र सरकार निश्चित तौर पर विचार करेगी।
उन्होंने कहा की अगर यह प्रपोजल बिहार सरकार के तरफ से आएगा उसके बाद फिर भारत सरकार इस पर विचार करेगी। लालू प्रसाद यादव को लेकर कहा कि भारत रत्न का नाम बदलना पड़ेगा। उनके लिए तब नाम बदलना पड़ेगा। उनके लिए तब दूसरा कोई नाम तलाशा जाएगा। उनको भी दिया जाएगा लेकिन नाम बदलकर।
सांसद चंद्रशेखर रावण चुनाव प्रचार करने बिहार आ रहे हैं। इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि राजनीति में जिनको भी इच्छा हो बिहार में आकर चुनाव प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं और हम सबका स्वागत करते हैं। इससे एनडीए पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
हमारी पार्टी की विचारधारा और जो हमारा मतदाता तक पहुंचाने का एक तरीका है। सब पार्टी अपने-अपने तरीके से करते हैं। भारतीय जनता पार्टी और एनडीए का मतदाता तक पहुंचाने का अपना पैमाना बना हुआ है। इसलिए सबका स्वागत है। चंद्रशेखर आए चुनाव लड़े और लड़े बहुत स्वागत है।
वंदना शर्मा की रिपोर्ट