LATEST NEWS

Bihar News: तेजस्वी यादव सुबह सुबह पहुंचे राजभवन, राज्यपाल आरिफ मो.खान से मुलाकात जारी, सियासी हलचल तेज

Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सुबह सुबह राजभवन पहुंच गए हैं। तेजस्वी और राज्यपाल आरिफ मो.खान के बीच मुलाकात हो जारी है...

Tejashwi Yadav reached Raj Bhawan
Tejashwi Yadav reached Raj Bhawan- फोटो : Reporter

Bihar News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार की सुबह सुबह राजभवन पहुंचे। जहां उनकी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात जारी है। सूत्रों की मानें तो वह राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को अवगत करा रहे हैं। तेजस्वी यादव सुबह-सुबह राजभवन पहुंचे और उनकी राज्यपाल से बातचीत चल रही है।

राज्यपाल से मिले तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने मधुबनी में हुई घटना को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि प्रशिक्षु डीएसपी पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो। मुलाकात के बाद उन्होंने मधुबनी में हुई दर्दनाक घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और अपराधियों का बोलबाला है। पुलिस प्रशासन को जनता की सुरक्षा में जुटना चाहिए, लेकिन मौजूदा स्थिति में वे रक्षक नहीं, बल्कि भक्षक बन गए हैं।

धर्म विशेष को किया जा रहा टारगेट 

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हर दिन गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं, और एक धर्म विशेष को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस में भी कुछ अधिकारी इसी मानसिकता के हैं। उन्होंने एक प्रशिक्षु डीएसपी पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं होनी चाहिए, चाहे वह कोई आम नागरिक हो, पुलिस अधिकारी हो, नेता हो या मंत्री। लोकतंत्र में कानून और संविधान के तहत ही शासन चलना चाहिए।

सीएम नीतीश पर बोला हमला 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सुरक्षित हाथों में नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम अचेत आवस्था में हैं। आए दिन पेपर लीक, रेप और गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार के मंत्री अपराधियों के बचाव में बयान देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि घूसखोरी और भ्रष्टाचार चरम पर है, और बिना रिश्वत दिए ट्रांसफर-पोस्टिंग तक नहीं होती।

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks