BPSC : 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने के मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में शनिवार को आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अतिरिक्त किसी अन्य अधिकारी से मिलने से मना कर दिया. धरना स्थल पर आंदोलनकारियों से मिलने पहुंचे पटना सदर एसडीएम गौरव कुमार ने आयोग के सचिव से मुलाकात करने की बात कही. लेकिन आंदोलनकारियों ने कहा कि वे केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ही मुलाकात करेंगे.
आंदोलनकारियों ने कहा कि वे सीएम नीतीश को अपने अभिभावक के तौर पर देखते हैं. बीपीएससी ने पहले ही परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया है. ऐसे में अब आयोग के सचिव से मुलाकात करने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है. आंदोलनकारियों ने कहा कि वे अपनी बातों और मांगों को अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने ही रखेंगे.
सीएम नीतीश से मिले पटना डीएम
70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने के मांग को लेकर पिछले दस दिनों से गर्दनीबाग में चल रहे प्रदर्शन के बीच पटना जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार पटना डीएम ने आंदोलनकारियों की मांगों सहित मौजूदा स्थिति से सीएम नीतीश को अवगत कराया.