MUZAFFARPUR : प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में आज मुजफ्फरपुर पहुंचे सीएम नीतीश ने जिले को कई बड़ी सौगात दी है। वही उनके पूरे यात्रा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के दूसरे चरण के प्रगति यात्रा की शुरुआत गोपालगंज से शुरू हुई थी। जिसके बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। जहां अपने दौरे के दौरान उन्होंने जिले को तकरीबन 500 करोड़ रुपए की कई बड़ी सौगात दी हैं।
वही अपने प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचते ही सबसे पहले सीएम नीतीश के द्वारा रामदयालु में मुजफ्फरपुर बरौनी प्रस्तावित फोरलेन का स्थल निरीक्षण किया गया। साथ ही आरोबी के प्रस्तावित स्थल का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है। इस दौरान जिले के तमाम वरीय अधिकारी और संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद वह अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।
वही रामदयालु के बाद मुख्यमंत्री का काफिला दीघड़ा रामपुर साह पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री के द्वारा रिंग रोड तथा कई कार्य योजना का उद्घाटन किया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला मुसहरी प्रखंड के नरौली पहुंचा। जहां बृहद आश्रय गृह का उदघाटन किया गया। साथ ही नरौली पंचायत सरकार भवन के साथ कई अन्य भवनों का उद्घाटन भी नीतीश कुमार के द्वारा किया गया। वही अपने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर के समहरणालय पहुंचे। जहाँ उन्होंने जिले में चल रहे तमाम विकास कार्यों का समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ किया। सीएम नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दौरान तकरीबन ढाई घंटे मुजफ्फरपुर में रहे और तमाम कार्यक्रम के बाद वह फिर अपने काफिले के साथ पटना के लिए रवाना हो गए।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट